Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

27 Oct Bank Holiday: छठ पूजा के दिन बैंक, स्कूल और दफ्तर रहेंगे बंद, जानें दिल्ली में कब तक रहेगी सरकारी छुट्टी

11:46 AM Oct 27, 2025 IST | Himanshu Negi
27 Oct Bank Holiday (source: social media)

27 Oct Bank Holiday: बिहार में महापर्व छठ पूजा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है औज छठ की तीसरा दिन है और आज के दिन व्रती महिला सूर्य का अर्घ्य देती है। आस्था का यह सबसे बड़ा त्योहार के लिए बिहार, दिल्ली समेत कई राज्यों में घाट सजाए गए है और कार्यक्रम आयोजित करने के लिए तैयारियां जारी है। इसी बीच अगर आपको बैंक से जुड़े कार्य है तो जल्द ही पूरा कर दें क्योंकि महापर्व छठ पूजा दिनों तक बैंक की छुट्टी रहेगी। आईए विस्तार से जानते है कि किन राज्यों में कितने दिन तक बैंक बंद रहेंगे और ऑनलाइन बैंक से जुड़े कार्य हो पाएंगे या नहीं? जानते है सभी बैंक की छुट्टी के बारे में..

27 Oct Bank Holiday: 4 दिनों तक बैंक बंद

Advertisement
27 Oct Bank Holiday (source: social media)

देशभर में छठ का त्योहार 25 अक्टूबर से शुरू हो गया है और यह त्योहार 4 दिन तक धूमधाम से मनाया जाएगा, जिससे कई राज्यों में 4 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में आज बैंक बंद रहेंगे और अन्य राज्यों में बैंक का कार्य जारी रहेंगे।

Chhath Holiday 2025

तारीखदिनत्योहार / कार्यक्रमस्थान
27 अक्टूबरसोमवारछठ पूजा (शाम की पूजा)बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल
28 अक्टूबरमंगलवारछठ पूजा (सुबह की पूजा)बिहार, झारखंड
31 अक्टूबरशुक्रवारसरदार वल्लभभाई पटेल जयंतीगुजरात

Kya Aaj Bank Band Rhega: डिजिटल बैंकिंग जारी

छठ पूजा के दिनों बैंक बंद रहने से पहले बैंक के जरूरी कार्य निपटा लें जिससे बाद में कोई भी परेशानी ना आए। वहीं दूसरी तरफ डिजिटल बैंकिंग में कोई भी रुकावट नहीं आएगी। आप UPI से ट्रांजैक्शन, ATM से नगदी निकालना, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग और जरूरी कार्य ऑनलाइन कर सकते है। छुट्टी के समय सिर्फ बैंक बंद रहेंगे और ऑनलाइन कार्य जारी रहेगा।

27 Oct School Holiday: डेढ़ दिन की छुट्टी

दिल्ली में आज स्कूलों की छुट्टी (source: social media)

 

छठ पूजा का महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच दिल्ली में आज स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है जिससे सभी छठ का पर्व मना सके। बता दें कि दिल्ली में 27 अक्टूबर 2025 दोपहर 2:00 बजे से 28 अक्टूबर 2025 तक दिल्ली में सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। बता दें कि पहले छठ पूजा में सिर्फ 1 दिन की छुट्टी रहती थी लेकिन अब डेढ़ दिन की छुट्टी रहेगी।

ALSO READ: Bank Holiday on Chhath: जल्दी निपटाएं बैंक के काम, 5 दिनों तक बैंक की छुट्टी, जानें आपके शहर में बंद रहें बैंक या नहीं

Advertisement
Next Article