टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पंजाब की 13 संसदीय लोकसभा हलकों के लिए चुनाव मैदान में 278 उम्मीदवार डटे

19 मई को होने वाले पंजाब की लोकसभा 13 हलकों के लिए 278 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। आज नामांकन पत्र वापिस लिए जाने के आखिरी दिन एक दर्जन उम्मीदवारों

07:02 PM May 04, 2019 IST | Desk Team

19 मई को होने वाले पंजाब की लोकसभा 13 हलकों के लिए 278 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। आज नामांकन पत्र वापिस लिए जाने के आखिरी दिन एक दर्जन उम्मीदवारों

लुधियाना : 19 मई को होने वाले पंजाब की लोकसभा 13 हलकों के लिए 278 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। आज नामांकन पत्र वापिस लिए जाने के आखिरी दिन एक दर्जन उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र वापिस लिए गए। जबकि 278 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी अलाट कर दिए गए। इसी संबंध में मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब डॉ एस.करूणा राजू ने बताया कि सूबे पंजाब में कुल 385 उम्मीदवारों द्वारा नामंाकन पत्र दायर किए गए थे। नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल के दौरान 297 नामंाकन पत्र दरूस्त पाए गए है।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंजाब के सीमावर्ती जिले अमृतसर में विभिन्न सियासी पार्टियों समेत निर्दलीय प्रत्याशियों में से कुल नामांकन 38 दाखिल हुए जबकि 8 रदद होने के बाद मंजूर 30 हुए। जालंधर में कुल नामांकन संख्या 30 और मंजूर 23 थे। जबकि 8 रदद हुए। इसी प्रकार आनंदपुर साहिब में कुल संख्या 41 और मंजूर 30 है जबकि 9 नामांकन रदद हुए। पंजाब की हॉट सीट कही जाने वाली पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के इलाके बठिण्डा में कुल नामांकन संख्या 40 थी जबकि 6 रदद होने के बाद मंजूर 34 नामांकन हुए है।

चुनाव आयोग ने प्रचार के लिए बच्चों का सहारा लेने पर किरण खेर को भेजा नोटिस

इसी इलाके के साथ लगते क्षेत्र फरीदकोट में कुल नामांकन संख्या 29 थी जबकि 4 नामांकन रदद होने के बाद यहां संख्या 25 बची। इसी क्रम में फतेहगढ़ साहिब में कुल नामांकन 33 और मंजूरशुदा 34 है जबकि यहां से 9 नामंाकन रदद हुए है। पंजाब के सीमावर्ती जिले फिरोजपुर में 31 नामंाकन दाखिल हुए जबकि मंजूर 26 है। इसी इलाके से 5 नामांकन रदद हुए है। चर्चित गुरदासपुर इलाके में कुल नामांकन 29 और 7 रदद होने के बाद मंजूरशुदा नामांकन 22 है। होशियारपुर से कुल नामांकन 19 और मंजूरशुदा 13 है जबकि 6 वापिस हुए है। पंथक संसदीय क्षेत्र कहलाने वाले इलाके खंडूर साहिब में नामांकन संख्या 35 और रदद हुए नामांकन 9 के पश्चात 23 मंजूर हुए है जबकि इसी इलाके में 3 लोगों ने नाम वापिस लिए थे। औद्योगिक नगर लुधियाना में कुल नामांकन संख्या 35 थी जबकि मंजूर नामांकन 28 है और इसी इलाके से 7 रदद हुए है।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के इलाके शाही शहर के नाम से विख्यात पटियाला में कुल नामांकन संख्या 38 है। जबकि 5 नामांकन वापिस होने के बाद मंजूरशुदा 33 बताएं जा रहे है। इसी प्रकार संगरूर इलाके के 38 नामांकनों में से 31 मंजूर हुए है जबकि 7 की संख्या रदद हुई है। पंजाब की कुल 13 संसदीय सीटों के लिए समस्त सियासी पार्टियों के नेताओं ने जीत के लिए चुनाव प्रचार के लिए अपने-अपने तरीके शुरू कर दिए है।

पंजाब में विभिन्न इलाकों से प्राप्त खबरों के मुताबिक प्रत्येक सीट पर तिकोना और चिकोना मुकाबला होने का अनुमान है। चुनाव जीतने के लिए और केंद्र में अपनी -अपनी सियासी पार्टी के अस्तित्व को बचाए रख्नने की खातिर कांग्रेस, बीजेपी, आप, बहुजन समाज पार्टी और पंजाब डेमोक्रेटिक एलायंस के अतिरिक्त कई संगठनों के प्रतिनिधि दिनो-दिन मई महीने की तपिश और लू के झेलते हुए रैलियों, मिटिंगे और नुक्कड़ सभाओं के साथ-साथ विभिन्न समूहों और चैनलों में बहस करवाकर वोटरों तक अपनी अप्रोच में व्यस्त है। पंजाब में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी की घटनाओं के उपरांत और बेरोजगारी के मुददे पर नेताओं को वोटरों का गुस्सास झेलना पड़ रहा है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article