Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

29 के हुए कोहली, बधाइयों का तांता

NULL

02:27 PM Nov 06, 2017 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली आज 29 साल के हो गये तथा इस अवसर पर उन्हें पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों के अलावा दुनिया भर के उनके सैकडों प्रशसंकों ने बधाई दी। कोहली राजकोट में कल न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं कर पाये लेकिन इससे उनके साथियों पर असर नहीं पड़ जिन्होंने अपने कप्तान के जन्मदिन का जमकर जश्न मनाया और उनके पूरे चेहरे पर केक लगाया।

कोहली ने जहां पूरी टीम के साथ जन्मदिन मनाया वहीं उन्हें दुनिया भर से शुभकामनाएं मिली। भारतीय कप्तान को बधाई देने वालों में कोहली के आदर्श और दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी शामिल थे। तेंदुलकर ने ट्वीट किया, एक युवा, जुनूनी क्रिकेटर अब जग जीतने वाली टीम की अगुवाई कर रहा है। आप लंबा रास्ता तय करके यहां पहुंचे हों, आप ढेरों सफलताएं हासिल करो। शुभकामनाएं। हैप्पी बर्थ डे विराट।

जन्मदिन के जश्न में शामिल होने के बाद कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट किया, जन्मदिन की शुभकामनाएं विराट कोहली। अभी तक एक और शानदार साल रहा। शुभकामनाएं। लक्ष्मण ने लिखा, आप अपनी जिंदगी में जो भी काम करो उसके लिये ढेरों शुभकामनाएं विराट कोहली। कोहली ने अब तक कई रिकार्ड बना लिये हैं लेकिन कई दिग्गजों का मानना है कि उनका सर्वश्रेष्ठ अभी बाकी है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के दौरान वह सबसे कम पारियों में 9000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने और इससे कुछ दिन पहले सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पोंटिंग को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल किया। उनके नाम पर अब 32 शतक दर्ज हैं और उनसे अधिक सैकड़ केवल तेंदुलकर (49) के नाम पर हैं। कोहली ने तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 60 टेस्ट में 49.55 की औसत से, 202 वनडे में 55.74 की औसत से और 54 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 53.97 की औसत से रन बनाये हैं। वह अभी तक 49 अंतरराष्ट्रीय शतक लगा चुके हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article