झारखंड कांग्रेस के 3 विधायक बड़ी मात्रा में कैश के साथ पश्चिम बंगाल में पकड़े गए
झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सन कोंगाड़ी को शनिवार की शाम लगभग भारी मात्रा में कैश के साथ पश्चिम बंगाल के हावड़ा ग्रामीण इलाके की पुलिस ने हिरासत में लिया है।
01:13 AM Jul 31, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सन कोंगाड़ी को शनिवार की शाम लगभग भारी मात्रा में कैश के साथ पश्चिम बंगाल के हावड़ा ग्रामीण इलाके की पुलिस ने हिरासत में लिया है।
Advertisement
ये तीनों एक एसयूवी पर सवार होकर पूर्वी मिदनापुर की ओर जा रहे थे। शनिवार देर शाम इनकी गाड़ी को पांचला थाना अंतर्गत रानीहाटी मोड़ के पास रोक कर तलाशी की गयी तो भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया। काले रंग की एसयूवी पर झारखंड के जामताड़ा के विधायक का बोर्ड लगा हुआ था।
Advertisement
पश्चिम बंगाल पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पांचला थाना अंतर्गत रानीहाटी मोड़ के पास चेकिंग लगाई गई थी। इसी दौरान एसयूवी को रोक कर तलाशी ली गई तो बड़ी मात्रा में नोटों के बंडल बरामद किए गए। इस एसयूवी पर सवार जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी रांची के खिजरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश कश्यप और सिमडेगा जिले के कोली बेरिया के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Advertisement
बरामद राशि कहां से आई और किस मकसद से ले जाई जा रही थी, यह पता नही चल पाया है। नोटों की गिनती के लिए बैंक की टीम को बुलाया गया है।

Join Channel