For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

उज्जैन में बस पलटने से 3 की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

12:46 PM Sep 16, 2023 IST | Rakesh Kumar
उज्जैन में बस पलटने से 3 की मौत  आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल
उज्जैन जिले के खाचरोद क्षेत्र में शुक्रवार रात तेज बारिश और अंधे मोड़ के कारण एक बस पलटने से कंडक्टर समेत 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब फर्नाखेड़ी मोड़ पर इंदौर से जोधपुर जाने वाले वाली बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
Advertisement
बस में 40 यात्री थे सवार
बस में करीब 40 यात्री सवार थे। जिसमें 3 यात्रियों की मौत हो गई वहीं, 8 लोग घायल हुए हैं। हादसे में बस के कंडक्टर और एक यात्री की बस में दबने से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में रेस्क्यू के दौरान पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा और बस के नीचे दबे एक व्यक्ति को निकालने के लिए क्रेन तक बुलवाना पड़ा। घायल हुए सभी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
आर्मी के जवानों ने घायलों को निकाला
Advertisement
हादसे की सूचना मिलते ही नागदा, जावरा के सीएसपी, एसडीएम, पुलिस बल और विधायक दिलीप गुर्जर मौके पर पहुंच गए थे। दुर्घटना होने पर आर्मी के जवानों ने घायलों को निकाला और लोगों की मदद से 7 यात्रियों को जावरा और 1 को नागदा के अस्पताल में भेजा गया
Advertisement
Author Image

Rakesh Kumar

View all posts

Advertisement
×