W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जालंधर पुलिस द्वारा डेरे के महंत को बेहोश करके राइफल, कारतूस और कैश लूटने वाले गैंग के 3 सदस्य काबू

जालंधर देहात पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक लुटेरे गैंग के 3 सदस्यों को एक राइफल, 50 कारतूस, एक स्विफट कार और 19,851 रूपयों समेत गिरफतार किया है।

11:27 PM Jun 13, 2020 IST | Shera Rajput

जालंधर देहात पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक लुटेरे गैंग के 3 सदस्यों को एक राइफल, 50 कारतूस, एक स्विफट कार और 19,851 रूपयों समेत गिरफतार किया है।

जालंधर पुलिस द्वारा डेरे के महंत को बेहोश करके राइफल  कारतूस और कैश लूटने वाले गैंग के 3 सदस्य काबू
लुधियाना-जालंधर : जालंधर देहात पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक लुटेरे गैंग के 3 सदस्यों को एक राइफल, 50 कारतूस, एक स्विफट कार और 19,851 रूपयों समेत गिरफतार किया है। जालंधर देहात के एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि जालंधर देहात के सीआइए स्टाफ द्वारा एक मामले को सीसीटीवी कैमरे के आधार पर टे्रस किया जा रहा था, जिनमें लुटेरों द्वारा एक डेरा संचालक से 10 जून को बेहोश करके एक राइफल, एक स्विफट कार, 50 कारतूस और 45 हजार रूपए लूट लिए थे। एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी क ैमरे की मदद से इस वारदात को  हल किया गया। इस वारदात में पुलिस ने प्रदीप कुमार निवासी हरियाणा, गुरसेवक निवासी फतेहगढ़ साहिब और जगदीप सिंह अमृतसर के रहने वाले को गिरफतार किया है। पुलिस ने गिरफतार किए गए लुटेरों से उपरोक्त रकम और सामान बरामद किया है। 
स्मरण रहे 3 दिन पहले निर्मल कुटिया गुरुद्वारा, मेन रोड आदमपुर के गद्दी नशीन महंत को बेहोश कर उनकी लाइसेंसी राइफल, 15 गोलियां और नकदी चुराने का  मामला दर्ज था। एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि 8 जून, 2020 को तीनों युवक निर्मल कुटिया गुरुद्वारा मेन रोड आदमपुर में श्रद्धांजलि देने के लिए आए थे। तीन में से एक युवक पहले भी वहां पर आया था। दो युवक अगले दिन वापस चले गए और एक युवक डेरे के महंत के पास रहा। उसने वहां आने वाली संगत को चाय और पानी देना शुरू कर दिया। 10 जून को दोपहर लगभग एक बजे, गांव खुर्दपुर निवासी हरमिंदर सिंह डेरे पर आए, तो देखा कि महंत तरसेम सिंह बेहोश थे और उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे। महंत तरसेम सिंह के कमरे के अलमारी के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। कुछ समय बाद जब महंत तरसेम सिंह को होश आया, तो उन्होंने अपनी लाइसेंसी राइफल डबल बैरल, 55 जिंदा गोलियां, हजारों की नगदी और उनकी स्विफ्ट कार  गायब है।
घटना की जानकारी मिलने पर आदमपुर पुलिस थाना प्रभारी नरेश जोशी पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन कर हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान भेजा गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सीआईए के प्रभारी इंस्पेक्टर शिव कुमार शर्मा की एक टीम फतेहपुर पुदरी गांव के प्रदीप कुमार उर्फ बजरंगी घर पहुंची और वहां मौजूद प्रदीप कुमार, गुरसेवक उर्फ रवि और जगवीर सिंह उर्फ अतुल कुमार पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से 55 गोलियां, 19851 रुपये और घर के बाहर खड़ी गाड़ी को बरामद कर लिया गया। एसएसपी नवजोत सिंह महल ने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों को अदालत में पेश किया जाएगा और उनका पुलिस रिमांड लिया जाएगा। रिमांड के बाद उनसे पूछताछ करके और मामलों को सुलझाने की उम्मीद है।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×