W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जगराओं के बैंक का एटीएम उखाड़कर ले जाने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार , 6 फरार

लुधियाना पुलिस ने बीते दिनों जगराओं के पुलिस स्टेशन सुधार क्षेत्र में स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम को उखाडक़र ले जाने वाले एक गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है

04:18 PM Nov 13, 2019 IST | Shera Rajput

लुधियाना पुलिस ने बीते दिनों जगराओं के पुलिस स्टेशन सुधार क्षेत्र में स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम को उखाडक़र ले जाने वाले एक गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है

जगराओं के बैंक का एटीएम उखाड़कर ले जाने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार   6 फरार
Advertisement
लुधियाना : लुधियाना पुलिस ने बीते दिनों जगराओं के पुलिस स्टेशन सुधार क्षेत्र में  स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम को उखाडक़र ले जाने वाले एक गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जबकि गिरोह के संरगना समेत 6 साथी अभी भी फरार बताए जा रहे है। उक्त लुटेरों पर पुलिस ने 50,000 रूपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है।
Advertisement
Advertisement
वारदात के वक्त एटीएम में करीब 23 लाख रूपए की करंसी रखी हुई थी और पकड़े जाने के दौरान तीनों ने कबूल किया कि इस घटना को अंजाम दिए जाने के बाद अब वह एक अन्य बैंक का एटीएम लुटेने की योजना बना रहे थे ।
Advertisement
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लुधियाना के थाना हैबोवाल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।  पुलिस के अनुसार आरंभिक पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने इससे पहले लुधियाना शहर में भी दो एटीएम लूटने का प्रयास किया गया था। उन्होंने ही 2016 में कोचर मार्केट के बैंक में डकैती की थी। रुडक़ी में भी कैश वैन लूटी थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभी लूटी गई एटीएम बरामद नहीं हो पाई है। उसे गिरोह का सरगना अपने पास रखे हुए और उसने उस बारे में अपने साथियों को कुछ नहीं बताया है। पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल के अनुसार इनसे पूछताछ की जा रही है ताकि शहर में हुई अन्य वारदातों के बारे में पता लगाया जा सके।
दो नवंबर को लुटेरे गांव पक्खोवाल में लुटेरे, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम 12 मिनट में कार की डिग्गी में लाद ले गए थे। मशीन में एक दिन पहले ही 24 लाख रुपये डाले गए थे। लुटेरों ने अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की तार काट दी थी, लेकिन फिर भी कवर कैमरे में पूरा घटनाक्रम रिकार्ड हो गया।
फुटेज से पता चला कि तीन नकाबपोश चोर रात के करीबन दो बजकर 49 मिनट पर एटीएम केबिन में दाखिल हुए। उन्होंने सबसे पहले शटर के सेंटर लॉक को गैस कटर की सहायता से काटा। अंदर दाखिल होते ही ही उन्होंने गंडासी से सीसीटीवी कैमरों की तार काट दी। बाद में एटीएम को कार से टोचन कर उखाड़ा। फिर उसे कार की डिग्गी में डालकर ले गए थे।
– सुनीलराय कामरेड
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×