'3 नहीं, 4 गोलियों लगीं...', और उलझी राधिका यादव की हत्या की गुत्थी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोले कई राज
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या की गुत्थी अब और उलझ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक राधिका को सामने से चार गोलियां मारी गईं, जबकि पुलिस की FIR में लिखा गया था कि उसके पिता दीपक यादव ने पीछे से तीन गोलियां चलाई थीं. सरकारी अस्पताल के सर्जन और पोस्टमार्टम बोर्ड के सदस्य डॉ. दीपक माथुर ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में बताया कि चारों गोलियां राधिका के सीने पर लगी थीं और उन्हें शरीर से निकालकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आरोपी द्वारा दी गई जानकारी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इतना बड़ा अंतर क्यों है. FIR के अनुसार, आरोपी पिता ने बताया था कि उसने पीछे से गोली चलाई थी, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट बता रही है कि गोलियां सामने से मारी गईं. इससे मामले की गंभीरता और भी बढ़ गई है, क्योंकि इससे यह शक भी पैदा होता है कि कहीं आरोपी कुछ छिपा तो नहीं रहा है या फिर घटना को किसी और ने अंजाम दिया हो.
क्या है पूरा मामला?
यह दुखद घटना गुरुवार सुबह घटी जब 25 वर्षीय राधिका यादव की उसके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस जांच में सामने आया कि दीपक यादव गांव वालों की बातों और आलोचनाओं से मानसिक रूप से परेशान था. उसे राधिका द्वारा चलाई जा रही टेनिस अकादमी से भी परेशानी थी और वह चाहता था कि उसकी बेटी अकादमी बंद कर दे. लेकिन राधिका ने साफ मना कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों में कई बार झगड़े भी हुए थे. आखिरकार पिता ने गुस्से में आकर गोली चला दी.
सोशल मीडिया से भी थी नाराज़गी
सूत्रों का कहना है कि राधिका सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय थी और एक इन्फ्लुएंसर बनने की कोशिश कर रही थी. यह बात भी दीपक यादव को पसंद नहीं थी. उसे लगता था कि बेटी का इस तरह से सोशल मीडिया पर दिखना ठीक नहीं है. माना जा रहा है कि यह भी हत्या की एक बड़ी वजह बनी.
म्यूजिक वीडियो से जुड़े सवाल
राधिका की हत्या के बाद एक म्यूजिक वीडियो भी सामने आया है जिसका नाम 'कारवां' है. इस वीडियो में राधिका नजर आ रही हैं. वीडियो के सामने आने के बाद यह सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या इस वीडियो का हत्या से कोई संबंध है या फिर यह महज एक संयोग है. हालांकि अभी तक पुलिस ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें-इनाम-उल-हक के साथ अफेयर में थीं राधिका! क्या इस वजह से पिता ने की हत्या? सामने आया नया एंगल