Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

3 पन्नों की चिट्ठी ने खोली Ravi Mohan की पोल , Aarti ने किया खुलासा

सोशल मीडिया पर आरती के खुलासे से मचा हड़कंप

10:14 AM May 21, 2025 IST | Tamanna Choudhary

सोशल मीडिया पर आरती के खुलासे से मचा हड़कंप

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता रवि मोहन और उनकी पत्नी आरती के तलाक विवाद ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। आरती ने तीन पन्नों के नोट में रवि के आरोपों का खंडन किया और दावा किया कि उनकी शादी की असली वजह बाहरी व्यक्ति था। फैंस सच्चाई जानने को उत्सुक हैं।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry)के अभिनेता रवि मोहन (Ravi Mohan)और उनकी पत्नी आरती (Aarti) के बीच का तलाक अब एक बड़ा विवाद बन चुका है। हाल ही में रवि मोहन (Ravi Mohan) ने आरती (Aarti) पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद आरती ने सोशल मीडिया (Social Media)पर तीन पन्नों का नोट जारी कर अपनी चुप्पी तोड़ी है। आरती (Aarti)ने दावा किया कि उनकी शादी टूटने की असली वजह कोई बाहरी इंसान था, ना कि पैसे या आपसी झगड़े। उन्होंने रवि (Ravi Mohan) द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वह एक कंट्रोलिंग नहीं, बल्कि एक केयरिंग पत्नी थीं। इसके अलावा उन्होंने रवि के (Ravi)‘नंगे पांव घर छोड़ने’ के दावे को भी झूठा बताया। आरती के खुलासों ने सोशल मीडिया ( Social Media) पर हलचल मचा दी है और फैंस अब सच्चाई जानने को बेताब हैं। यह मामला अब सिर्फ एक तलाक नहीं, बल्कि एक पब्लिक ड्रामा बन चुका है जिसमें हर दिन नया मोड़ आ रहा है।

शादी में तीसरे इंसान की एंट्री बनी कारण?

साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर रवि मोहन (Ravi Mohan)और उनकी पत्नी आरती (Aarti) के बीच चल रहा तलाक अब और भी ज्यादा विवादों में घिर गया है। हाल ही में रवि ने आरती पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन अब आरती ने सोशल मीडिया (Social Media) पर तीन पन्नों का एक लंबा नोट शेयर कर सभी बातों का खुलासा किया है। आरती (Aarti) का दावा है कि उनकी शादी किसी पैसों या झगड़े की वजह से नहीं, बल्कि एक तीसरे इंसान की वजह से टूटी है।

Advertisement

“तुम्हारी ‘लाइट ऑफ योर लाइफ’ ने अंधेरा फैलाया”

आरती (Aarti) ने लिखा कि उनके पति की ज़िंदगी में पहले से कोई और इंसान था, और वही उनकी शादी टूटने का मुख्य कारण बना। आरती (Aarti) ने साफ कहा कि उनके पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं।

खुद पर लगे आरोपों पर आरती का पलटवार

रवि ने आरती (Aarti) को ‘कंट्रोलिंग वाइफ’ बताया था, जिस पर आरती ने जवाब देते हुए कहा कि अगर किसी पति की भलाई के लिए उसकी गलत आदतों पर रोक लगाना कंट्रोलिंग होना है, तो वह ऐसा ही करेंगी।

“नंगे पांव नहीं, प्लान बनाकर गए थे रवि”

रवि ने दावा किया था कि वे घर से नंगे पांव निकले थे। इस पर आरती (Aarti)ने लिखा कि वो ब्रांडेड स्नीकर्स, पर्स और घड़ी के साथ पूरे होश में गए थे।

Paresh Rawal के Hera Pheri 3 छोड़ने से फिल्म पर लगा ब्रेक, Suniel shetty और Akshay को नहीं थी खबर

सोशल मीडिया पर मिला समर्थन

आरती (Aarti) की पोस्ट को सोशल मीडिया ( Social Media) पर खूब शेयर किया जा रहा है। फैंस उनकी ईमानदारी की सराहना कर रहे हैं और मामले की सच्चाई जानने को लेकर उत्सुक हैं।

Advertisement
Next Article