सोशल मीडिया पर शराब की बोतलों के साथ सेल्फी पोस्ट करने वाले 3 पटवारी सस्पेंड
एसडीएम बरेली बृजेश रावत ने बरेली तहसील के पटवारी अजय धाकड़, धर्मेंद्र मेहरा तथा दयाराम अर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
11:41 AM Apr 19, 2020 IST | Desk Team
मध्य प्रदेश के रायसेन में 3 पटवारियों सोशल मीडिया पर शराब की बोतलों के साथ सेल्फी पोस्ट करने पर निलंबित कर दिया गया है। पटवारियों को शासकीय सेवा में रहते हुए अशोभनीय कृत्य कर प्रशासन की छवि धूमिल करने के मामले में निलंबित किया गया।
Advertisement
पटवारियों को अपने गांव में गरीब ग्रामीणों की व्यवस्था करने में डयूटी लगाई गई थी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार एसडीएम बरेली बृजेश रावत ने बरेली तहसील के पटवारी अजय धाकड़, धर्मेंद्र मेहरा तथा दयाराम अर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मप्र में सरकारी चिकित्सा कर्मियों के साथ-साथ निजी चिकित्सा कर्मियों का भी 50 लाख का बीमा होगा : शिवराज
निलंबन अवधि में संबंधितों का मुख्यालय तहसील उदयपुरा नियत किया है। संबंधितों को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। इन तीनों पटवारियों के शराब की मंहगी बोतलों के साथ सेल्फी के विभिन्न मीडिया ग्रुप में वायरल हुए थे, जिसकी जांच तहसीलदार बरेली से कराई गई।
जांच में वायरल फोटो सही पाए गए।तीनों पटवारियों के कोरोना महामारी को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के दौरान इस प्रकार के अशोभनीय कृत्य से प्रशासन की छवि धूमिल हुई है। संबंधितों के इस कृत्य को गंभीर मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
Advertisement