Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पठानकोट एयरबेस के पास हथियारों के साथ दिखे 3 संदिग्ध, फिदायीन गुट के सदस्य होने की आशंका

NULL

10:26 AM Apr 19, 2018 IST | Desk Team

NULL

भारत-पाकिस्‍तान सीमा के पास बमियाल सेक्टर में रविवार रात सेना की वर्दी में दिखे संदिग्ध लोगों के फिदायीन गुट के सदस्य होने की आशंका हैं। जानकारी के मुताबिक बुधवार करीब रात 12 बजे सेना की वर्दी में तीन लोगों ने हिमाचल की तरफ से आने वाली एक गाड़ी से लिफ्ट मांगी और चालक ने उन्हें लिफ्ट दे दी। रास्ते के बीच में युवक को शक हुआ तो उसने सेना की वर्दी पहने हुए दोनों संदिग्धों से पूछताछ की।

गाड़ी चालक कुछ कर पाता इससे पहले ही संदिग्धों ने उसे मारपीट कर गाड़ी से उतार दिया और फरार हो गए। कार के मालिकों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी और बताया की संदिग्ध सेना की वर्दी में थे। सूचना मिलने के बाद सेना ने पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा हुआ है। आइजी बार्डर रेंज सुरिंदर पाल सिंह परमार ने कहा कि 3-4 दिन पहले इलाके में संदिग्ध गतिविधि की खबर मिली जिसके बाद हमने इलाके में छानबीन की लेकिन हमें कुछ मिला नहीं।

भारतीय सेना ने संदिग्धों द्वारा अगवा की गई कार को बरामद कर लिया है। पठानकोट एयरबेस के पास संदिग्धों की खबर आते ही पंजाब और हिमाचल प्रदेश चौकन्ना हो गई है। पंजाब के कई इलाकों में पुलिस द्वारा गाड़ियों की आवाजाही पर निगरानी रखी जा रही है। 2017 में सीमापार से आतंकवादी एक-दो जनवरी की दरम्यिानी रात को एयरबेस में घुस गये थे और उन्होंने हमला कर दिया था।

इससे पहले 27 जुलाई 2015 को गुरदासपुर के दीनानगर में हमला किया गया था। पठानकोट हमले में सात सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई थी वहीं चार आतंकवादी मारे गए थे। दीनानगर हमले में सेना की वर्दी पहने तीन भारी हथियारबंद आतंकियों ने एक थाने पर हमला कर दिया था जिसमें एक पुलिस अधीक्षक समेत सात पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद भारतीय सेना ने एक सर्च ऑपरेशन चलाया था और आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article