इस 3 साल की बच्ची ने स्टेज से पापा को हटाकर अकेले गाया ''दिल है छोटा सा'' गाना, देखें वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर एक छोटी सी बच्ची का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखा जा सकता है कि फिल्म रोजा का दिल है छोसा सा गाना तीन साल की बच्ची अपने पिता
10:50 AM Feb 09, 2020 IST | Desk Team
सोशल मीडिया पर एक छोटी सी बच्ची का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखा जा सकता है कि फिल्म रोजा का दिल है छोसा सा गाना तीन साल की बच्ची अपने पिता के साथ गाती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को ट्विटर पर बच्ची की मां मेघा ने पोस्ट किया है।
इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, मेरी 3 साल की बेटी अपने पिता के साथ मिलकर पहली बार परफॉर्म कर रही है। कृपया इसे आशीर्वाद दें। #दिलहैछोटासा। दरअसल बच्ची के पिता पहले स्टेज पर गाना गा रहे होते हैं तभी बच्ची उनके पास जाकर उन्हें कहती है कि वो भी साथ में गाना गाएगी।
Advertisement
उसके बाद पिता बच्ची के साथ गाना गाते हैं लेकिन वह बच्ची अपने ही पिता को पीछे कर देती है और स्टेज के बीच में जाकर गाना गाने लगती है। उसके बाद संगीतकारों से बच्ची के पिता दोबारा शुरुआत करने को कहते हैं और फिर बच्ची अकेले गाना गाती है। इस वायरल वीडियो ने हर किसी का दिल छू लिया है। दो लाख बार इस वीडियो को लोग देख चुके हैं साथ ही 16,000 लाइक्स भी मिले हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो की बहुत सराहना हो रही है।
बच्ची की जमकर तारीफ की यूजर्स ने
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, सुबह की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी। जबकि दूसरे यूजर ने कहा, पूरा वीडियो देखें। वह बीच-बीच में शरारत कर रही है लेकिन पूरा ध्यान गाने पर केंद्रित है जो काफी अच्छा संकेत है।
Advertisement