Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हरियाणा से तस्करी कर लाई गई 30 पेटी शराब पकड़ी

विधानसभा चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए हरियाणा से लाई जा रही 30 पेटी शराब रानीपुर पुलिस ने बरामद की है। शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

05:16 PM Feb 03, 2022 IST | Ujjwal Jain

विधानसभा चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए हरियाणा से लाई जा रही 30 पेटी शराब रानीपुर पुलिस ने बरामद की है। शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी)ः विधानसभा चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए हरियाणा से लाई जा रही 30 पेटी शराब रानीपुर पुलिस ने बरामद की है। शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शराब तस्करी में प्रयोग की गई कार में कई राजनैतिक दलों के झंडे भी बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Advertisement
डीआईजी-एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रानीपुर पुलिस एवं सीआईयू की सयुंक्त टीम ने पथरी रौ पुल के पास गढ़मीरपुर को जाने वाले रास्ते पर एक कार को रोक लिया। तलाशी लेने पर कार के अंदर से 30 पेटी हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब के बरामद हुई। आरोपियों ने बताया कि शराब का सौदा डेढ़ लाख रुपये में हुआ था। 
उन्हें शराब की डिलीवरी राजा बिस्कुट चौक के पास करनी थी। शराब सोनीपत से लाई जा रही थी। उन्होंने स्वयं को सिद्धार्थ दहिया उर्फ अमित पुत्र विजेंद्र और बंसी कुमार उर्फ गोलू पुत्र अजीत सिंह निवासी गोहाना थाना सदर सोनीपत हरियाणा बताया। पुलिस टीम में रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, सीआईयू इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसएसआई रानीपुर अनुरोध व्यास, चौकी इंचार्ज सुमननगर इंदर सिंह गढ़िया, चौकी इंचार्ज गैस प्लांट अरविंद रतूड़ी, प्रभारी सीआईयू हरिद्वार रंजीत तोमर, कॉन्स्टेबल प्रीतम, संतराम, अजय, सीआईयू कॉन्स्टेबल हरवीर और विवेक यादव शामिल रहे।
Advertisement
Next Article