Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अक्षय कुमार को यशराज फिल्म्स ने दिया बड़ा सरप्राइज, एक्टर ने पूरा किया अपने 30 सालों का फिल्मी सफर

फिल्म निर्माता कंपनी यशराज फिल्म्स ने खिलाड़ी कुमार को उनके फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने को लेकर उन्हें एक सरप्राइज दिया। वायआरएफ ने अक्षय की आगामी फिल्म पृथ्वीराज का नया पोस्टर साझा कर एक्टर के 30 सालों का जश्न मनाया है।

01:39 PM May 04, 2022 IST | Desk Team

फिल्म निर्माता कंपनी यशराज फिल्म्स ने खिलाड़ी कुमार को उनके फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने को लेकर उन्हें एक सरप्राइज दिया। वायआरएफ ने अक्षय की आगामी फिल्म पृथ्वीराज का नया पोस्टर साझा कर एक्टर के 30 सालों का जश्न मनाया है।

अक्षय कुमार आज के दौर में ऐसे अकेले एक्टर है जो साल में अपनी तीन से चार
फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर छाए रहते हैं। अक्षय की फिल्मों को हिट की गांरटी
माना जाता है। एक्शन
, कॉमेडी, रोमांस यहां तक की लीक से हटकर फिल्मों में भी
अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लेने वाले वाले खिलाड़ी कुमार को आज फिल्म इंडस्ट्री
में 30 साल पूरे हो चुके है। इतने लंबा समय फिल्मी दुनिया में बिताने वाले एक्टर
आज लाखों-करोड़ों दिलों की धड़कन है।

Advertisement

एक्टर की फैन फॉलोइंग का तो कोई जवाब ही नहीं हैं। देश और दुनिया में एक्टर के
चाहने वाले उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है। हालांकि 30 सालों का यह सफर
उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा। ऐसे में इस स्पेशल डे को और भी ज्यादा खास
बनाते हुए फिल्म निर्माता कंपनी यशराज फिल्म्स ने खिलाड़ी कुमार को उनके फिल्म
इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने को लेकर उन्हें एक सरप्राइज दिया। इस सरप्राइज को
देखकर एक्टर की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

दरसअल, वायआरएफ ने अक्षय कुमार
की आगामी फिल्म पृथ्वीराज का नया पोस्टर साझा एक्टर के 30 सालों का जश्न मनाया
है। वायआरएफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो
में देखा जा सकता है कि एक्टर एक व्यक्ति के साथ एक वर्कशॉप में जाते हैं
,  फिर वह अक्षय को
फिल्म पृथ्वीराज का एक खास पोस्टर दिखाता है।

पोस्टर की सबसे खास बात ये है कि, ये पोस्टर अक्षय की अब रिलीज हुई फिल्मों के फोटोज की मदद से तैयार किया गया
है। इस दौरान एक्टर अपनी पहली फिल्म सौगंद की शूटिंग के पहले दिन को याद करते दिख
रहे हैं। जिसमें वो बता रहे हैं सौगंद के पहले शॉट को ऊटी में शूट किया था
,
जोकि एक एक्शन सीन था। जिसमें उन्होंने बॉब
क्रिस्टों के साथ फिल्माया था।

इस वीडियो को शेयर करते हुए यश राज फिल्म ने लिखा, ‘सिनेमा में अक्षय कुमार के 30 साल पूरे होने का जश्न मना
रहा हैं! अनावरण वीडियो अभी देखें! इसी के साथ फिल्म की रिलीज से डेट से भी पर्दा
हटा दिया गया है, फिल्म इसी साल 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का
इंतजार एक्टर के फैंस पिछले काफी वक्त से कर रहे थे।

बता दें कि सुपरस्टार की आगामी फिल्म पृथ्वीराजनिडर और पराक्रमी
सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन और वीरता पर बेस्ड है। इस फिल्म में अक्षय के साथ मानुषी
छिल्लर को कास्ट किया गया है। वह पृथ्वीराज के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा
रही है। वह फिल्म में संयोगिता का किरदार में नजर आने वाली हैं।

Advertisement
Next Article