छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 330 नए मामले आये सामने
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 330 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 9,96,689 हो गई है।
12:24 AM Jul 08, 2021 IST | Shera Rajput
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 330 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 9,96,689 हो गई है।
राज्य में बुधवार को 66 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 249 लोगों ने घर पर पृथक-वास पूरा किया है। राज्य में कोविड-19 से संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज संक्रमण के 330 नए मामले सामने आए। इनमें रायपुर जिले से 20, दुर्ग से 12, राजनांदगांव से तीन, बालोद से चार, बेमेतरा से छह, कबीरधाम से दो, धमतरी से छह, बलौदाबाजार से छह, महासमुंद से चार, गरियाबंद से दो, बिलासपुर से 11, रायगढ़ से 12, कोरबा से 10, जांजगीर चांपा से 35, मुंगेली से दो, सरगुजा से 19, कोरिया से आठ, सूरजपुर से छह, बलरामपुर से नौ, जशपुर से 21, बस्तर से 14, कोंडागांव से 13, दंतेवाड़ा से 17, सुकमा से 38, कांकेर से आठ, नारायणपुर से सात, बीजापुर से 34 और अन्य राज्य से एक मामला है।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,96,689 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि अब तक 9,78,208 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और अभी 5,017 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में अब तक वायरस से संक्रमित 13,464 लोगों की मौत हो चुकी है।
Advertisement
Advertisement