दिल्ली में आचार संहिता लागू होने के बाद आबकारी कानून के तहत 339 प्राथमिकी दर्ज
दिल्ली विधानसभा चुनाव की छह जनवरी को घोषणा और आचार संहिता लागू होने के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में आबकारी कानून के तहत 339 प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
08:23 PM Jan 16, 2020 IST | Shera Rajput
दिल्ली विधानसभा चुनाव की छह जनवरी को घोषणा और आचार संहिता लागू होने के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में आबकारी कानून के तहत 339 प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
अधिकारियों ने बताया कि आबकारी कानून के साथ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में इस दौरान 347 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 15 जनवरी तक देश में निर्मित शराब की 47 शराब बोतलें 750 मिलीलीटर क्षमता की, 318 बोतलें 375 मिलीलीटर क्षमता की और 25,681 बोतलें 180 मिलीलीटर क्षमता की जब्त की गई हैं।
अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा विदेशी शराब की 502 बोतलें 750 मिलीलीटर की और 194 बोतलें 375 मिलीटर की पकड़ी गई हैं।
उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान 89,391 बोतलें देशी शराब की भी पकड़ी गई हैं।
इस दौरान कुल 87 प्रविष्टियां दर्ज की गई जिनमें 82 प्राथमिकी और पांच दैनिक डायरी शामिल है। इनमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के खिलाफ दर्ज मामले भी शामिल हैं।
Advertisement