साइकिल से 3500 कि.मी. की यात्रा करने वाले पुलिस मुलाजिमों ने गुरूद्वारा किला मुबारक में टेका माथा
बाबा नानक के 550वें गुरू पर्व को समर्पित श्री गुरूनानक देव जी के उपदेशों और फलसफों को आम जन तक पहुंचाने के लिए साइकिल से 3500 कि.मी. की लंंबी साइकिल यात्रा करने वाले 2 पुलिस मुलाजिमों ने आज इतिहासिक गुरूद्वारा किला मुबारक साहिब में माथा टेका।
03:03 PM Nov 19, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
लुधियाना-बठिण्डा : बाबा नानक के 550वें गुरू पर्व को समर्पित श्री गुरूनानक देव जी के उपदेशों और फलसफों को आम जन तक पहुंचाने के लिए साइकिल से 3500 कि.मी. की लंंबी साइकिल यात्रा करने वाले 2 पुलिस मुलाजिमों ने आज इतिहासिक गुरूद्वारा किला मुबारक साहिब में माथा टेका। इस दौरान उन्होंने सरबत के भले के लिए अरदास भी की।
Advertisement
Advertisement
जिला श्री मुकतसर साहिब में पंजाब पुलिस के कर्मचारी शरणदीप सिंह और गुरूसेवक सिंह ने श्री मुकतसर साहिब से लेकर हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोआ, कर्नाटका, केरल और तामिलनाडु से होते हुए कन्याकुमारी तक का सफर साइकिलों पर ही तय किया और उन्होंने यह लंबा सफर 15 अकतूबर से 14 नवंबर तक 29 दिनों में पूरा किया है। उन्होंने श्री गुरूनानक देव जी से संबंधित किताबें और पोसटर भी बांटे।
Advertisement
गुरूद्वारा किला मुबारक साहिब में नतमस्तक होने के उपरांत दोनों पुलिस मुलाजिमों ने कहा कि जो कुछ भी हुआ है, वह बाबा नानक की मेहर का सदका और आर्शीवाद है। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा जरूर पूरी हुई है लेकिन उनका मिशन इसी प्रकार भविष्य में भी जारी रहेंगा। बठिण्डा पहुंचने पर बठिण्डा के साइकिलिस्ट ग्रुपों ने उन्हें सम्मानित भी किया।
– रीना अरोड़ा

Join Channel