Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जालंधर के विकास के लिए 363.43 करोड़ रुपये

NULL

10:22 PM Oct 26, 2017 IST | Desk Team

NULL

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जालंधर में विकास कार्यों और शहर को सुंदर बनाने के लिए 363.43 करोड़ रुपये की परियोजना की घोषणा की। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जालन्धर पहुंचे कैप्टन सिंह ने एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) की सहायता से जालन्धर शहर को ब्यास या सतलुज दरिया से पीने के पानी की आपूर्ति के लिए एक हजार करोड़ रूपये की परियोजना की घोषणा की तथा कहा कि एशियन डेवलपमेंट बैंक ने तीन करोड़ रु की लागत से काम शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूरा हो जाने पर जहां लेगों को पीने के लिए साफ पानी मिलेगा वहीं जमीन के जल स्तर को कम होने से बचाने में मदद मिलेगी। जालन्धर के बाद यह परियोजना बठिंडा, लुधियाना, अमृतसर, और पटियाला में भी शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहरों में पेयजल, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सड़कें, सट्रीट लाइटें और विकास कार्यों को बढावा देने के लिए राशि जारी कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को कई वित्तीय मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इसे पार्टी मैनीफेस्टों में लोगों से किए गए वादे पूरे करने में कोई भी बाधा नहीं बनने दिया जाएगा।

 मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट के अंतर्गत 50 करोड़ रूपये और कई नये विकास कार्यों की शुरूआत के लिए 42.43 करोड़ रुपये जारी किए। इन कार्यों में गलियों और पानी के निकास का प्रबन्धन और पूरे शहर में स्ट्रीट लाईट लगाना शामिल है। राज्य सरकार ने अलग-अलग विकास कार्यों के लिए 190 करोड रुपये मंजूर किए हैं जिसमें पानी की आपूर्ति के लिए 40 और सौ एम एल डी की क्षमता वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के नवीनीकरण के लिए 150 करोड़ रुपये शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने अरबन मिशन के अंर्तगत चल रहे विकास कार्यों के लिए 71 करोड़ रुपये जारी किए।

Advertisement
Advertisement
Next Article