For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली में कोविड-19 के 365 नए मामले आए सामने , एक मरीज की मौत

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 365 नए मामले सामने आए और संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 1.97 प्रतिशत दर्ज की गई।

11:55 PM May 22, 2022 IST | Shera Rajput

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 365 नए मामले सामने आए और संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 1.97 प्रतिशत दर्ज की गई।

दिल्ली में कोविड 19 के 365 नए मामले आए सामने   एक मरीज की मौत
दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 365 नए मामले सामने आए और संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 1.97 प्रतिशत दर्ज की गई।
Advertisement
कोविड महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,03,554 हो गई 
कोरोना वायरस संक्रमण के इन नए मामलों के सामने आने के साथ ही दिल्ली में कोविड महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,03,554 हो गई, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 26,201 पर पहुंच गयी।
दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 18,543 नमूनों की कोविड-19 जांच
Advertisement
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 18,543 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी।
इससे पहले शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 479 नए मरीज मिले थे, जबकि एक मरीज की इससे मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 2.06 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,912 हो गयी है, इनमें से 1,513 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।
दिल्ली में कोविड-19 के निरुद्ध क्षेत्रों की संख्या 676 है। अस्पतालों में कोविड-19 के 114 मरीज भर्ती हैं।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×