नवंबर में होंगे 36वें राष्ट्रीय खेल : गोवा मंत्री
गोवा के खेल मंत्री मनोहर अजगांवकर ने बुधवार को गोवा विधानसभा को बताया कि नंवबर में राज्य में 36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा।
12:13 PM Jul 24, 2019 IST | Desk Team
गोवा के खेल मंत्री मनोहर अजगांवकर ने बुधवार को गोवा विधानसभा को बताया कि नंवबर में राज्य में 36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा। अजगांवकर ने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक सुदीन धावलीकर के एक सवाल का लिखित में जवाब देते हुए कहा कि गोवा सरकार ने खेलों की मेजबानी में देरी के लिए भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) द्वारा लगाए गए शुल्क का विरोध किया। प्रतियोगिता का आयोजन 2016 में किया जाना था।
Advertisement
अजगांवकर ने कहा, “राज्य सरकार ने भारतीय ओलम्पिक संघ को नवंबर 2019 में 36वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का प्रस्ताव दिया था और इसके आयोजन की तैयारी की जा रही है।” आईओए द्वारा लगाए गए 10 करोड़ रुपये के जुर्माने के मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, “आईओए ने अतिरिक्त मेजबानी अधिकार शुल्क की मांग उठाई है, लेकिन सरकार ने मांग के खिलाफ विरोध किया है और फिलहाल, हमसे कोई शुल्क नहीं लिया गया है।”
गोवा में अपेक्षित बुनियादी ढांचे को पूरा करने में देरी के कारण खेलों की मेजबानी में देरी हुई है। प्रतियोगिता का अंतिम संस्करण झारखंड में 2011 में आयोजित किया गया था।
Advertisement