For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमेरिका व कनाडा में भयंकर आर्कटिक तूफान से 38 की मौत, तापमान -45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज

अमेरिका और कनाडा के कई हिस्सों में भयंकर तूफान आने की वजह से 38 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, कुछ इलाके का तापमान -45 दर्ज किया गया गया है। बीबीसी कि एक रिपोर्ट के मुताबिक़, 34 मृतक अमेरिका के हैं जिनमें से अधिकतर बफेलो तथा न्यूयार्क के बताये जा रहे हैं।

10:14 AM Dec 26, 2022 IST | Desk Team

अमेरिका और कनाडा के कई हिस्सों में भयंकर तूफान आने की वजह से 38 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, कुछ इलाके का तापमान -45 दर्ज किया गया गया है। बीबीसी कि एक रिपोर्ट के मुताबिक़, 34 मृतक अमेरिका के हैं जिनमें से अधिकतर बफेलो तथा न्यूयार्क के बताये जा रहे हैं।

अमेरिका व कनाडा में भयंकर आर्कटिक तूफान से 38 की मौत  तापमान  45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज
अमेरिका और कनाडा के कई हिस्सों में भयंकर तूफान आने की वजह से 38 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, कुछ इलाके का तापमान -45 दर्ज किया गया गया है। जानकारी के मुताबिक़, 34 मृतक अमेरिका के हैं जिनमें से अधिकतर बफेलो तथा न्यूयार्क के बताये जा रहे हैं। बफेलो की मूल निवासी न्यूयॉर्क राज्य की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा, यह इतिहास में बफेलो के सबसे विनाशकारी तूफान के रूप में जाना जाएगा। वर्मोंट, ओहियो, मिसौरी, विस्कॉन्सिन, कंसास और कोलोराडो में भी तूफान से मौतों की सूचना मिली है। अन्य चार मौतें कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया के पश्चिमी प्रांत मेरिट शहर के पास बर्फीली सड़क पर एक बस के पलट जाने से हुईं ।
हजारों घरों में बिजली की सप्लाई बंद
Advertisement
तूफान के चलते दोनों देशों के हजारों घरों में बिजली की सप्लाई बंद हो गई है। रविवार दोपहर तक अमेरिका में लगभग दो लाख लोगों को बगैर बिजली के गुजारना पड़ा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार कनाडा में ओंटारियो और क्यूबेक प्रांत बिजली कटौती से सबसे अधिक प्रभावित हैं। क्यूबेक में लगभग 120,000 लोग रविवार तक बिजली के बिना थे। अधिकारियों ने कहा कि कुछ घरों को बिजली सप्लाई में कई दिन लग सकते हैं। इस बीच हजारों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और 55 मिलियन से अधिक अमेरिकी अभी भी विंड चिल अलर्ट के अधीन हैं। बर्फीला तूफान कनाडा से दक्षिण तक टेक्सास तक फैला हुआ है अमेरिकी राज्य मोंटाना में तापमान -45 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×