Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

38 सिकलीगर परिवारों को एसजीपीसी दे चुकी है अनुदान राशि : राम सिंह

NULL

11:03 AM Aug 27, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना- अमृतसर : एसजीपीसी के कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य भाई राम सिंह ने कहा कि एसजीपीसी सिकलीगर सिखों के परिवारों को हर तरह की आर्थिक मदद करने के लिए वचनबद्ध है। मध्य प्रदेश में रहने वाले 38 सिकलीगर परिवारों को एसजीपीसी अनुदान राशि देकर मदद कर चुकी है। भाई राम सिंह शनिवार को एसजीपीसी कार्यालय में मीडिया के साथ बातचीत कर रहे थे।

भाई राम सिंह ने कहा कि वे खुद हाल में ही मुख्य प्रदेश के उन इलाकों का दौरा करके वापिस आए है ​जहां सिकलीगर परिवार रह रहे है। उनके रहन सहन व उनके काम काज का भी एसजीपीसी के अध्यक्ष प्रो किरपाल सिंह बडूंगर और कार्यकारिणी कमेटी के लिए फैसले के अनुसार जायजा लिया गया है। एसजीपीसी सिकलीगर सिखों की मुश्किलें भी हर हाल में हल करेगी। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के दो जिलों धार व खरगोन में रहने वाले 38 परिवारों को दस दस हजार रूपये की सहायता राशि जारी की गई है। धार जिले के गांव बाकानेर के एक परिवार सांघाणा के तीन परिवार और लालबाग सिसोदिया के 6 परिवारों को उन्होंने खुद जा कर सहायता राशि के ​चैक दिए है। इस के अलावा खरगोन जिले के गांव संगनूर के 28 परिवारों को सहायता राशि के चैक दिए गए है।

एसजीपीसी की कार्यकारिणी के फैसले के अनुसार मध्य प्रदेश के सिकलीगर सिख औरतों के लिए 10 सलाई केंद्र खोलने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। भगवानपुरा में एक सेंटर के लिए स्थानीय लोगों में मांग की है जिसमें 65 औरतें सिखाई प्राप्त करेंगी। जिस में लड़कियां और महिलाएं सिखलाई लेंगी। बाकी सिलाई केंद्रों के लिए वहां के सिखों के साथ भी बातचीत की गई है। वहां काम करने वाले एसजीपीसी के पांच प्रचारकों की सिलाई केंद्रों की निशान देही करने के लिए ड्यूटी लगा दी गई है। सिकलीगर सिखों के बच्चों को रोजगार मुखी ट्रेनिंग देने के लिए वहां रहने वाले सिखों को बच्चों का ट्रेनिंग संबंधी चुनाव करने को कहा गया है।

वहां एक विशाल धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित करने संबंधी बातचीत की गई है। जिस के लिए जल्दी ही स्थान और समय तय कर लिया जाएगा। इस काम के लिए एसजीपीसी की ओर से सिख मिशन रायपुर की ओर से अगली कार्रवाई करके एसजीपीसी कार्यालय को सूचित किया जाएगा। उन्होंने काह कि अलग अलग इलाकों में सिकलीगर सिख केस धारी होते हुए गुरु साहिब को समर्पित है। व श्री गुरु ग्रंथ साहिब पर अटूट विश्वास रखते है।

उन्होंने गुरु साहिब को समर्पित होते हुए छोटे छोटे गुरुघर भी बनाए हुए है। जल्दी ही एसजीपीसी का एक प्रतिनिधि मंडल भी वहां का दौरा करेगा। आंध्राप्रदेश के शहर विशाखापटनम के बच्चों की फीस के लिए एसजीपीसी ने साढे चार लाख रूपये दिए है। इसी तरह विजय वाड़ा के सिकलीगर सिखों बच्चों को शिक्षा देने के लिए बीबी कुलजीत कौर की ओर से यत्न किए जा रहे है।इस के लिए एसजीपीसी हर वर्ष 5 लाख रूपये की सहायता दी जाती है। इन परिवारों के बच्चों के लिए गुरु नानक इंजीनियरिंग कालेज लुधियाना में भी शिक्षा का प्रबंध किया गया है। रायपुर सिख मिशन को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस अवसर पर एसजीपीसी के सचिव रूप सिंह , अवातार सिहं सैंपला, खुशविंदर सिंह भाटिया, हरिंदर सिंह रणीया , सुखदेव सिंह भूरा कोहना, बिजै सिंह और मलकीत सिह आदि भी मौजूद थे।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article