W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

तेलुगु राज्यों से सबरीमाला तक चलेंगी 38 स्पेशल ट्रेन, दक्षिण मध्य रेलवे का फैसला

सबरीमाला तीर्थयात्रियों के लिए रेलवे की तरफ से बड़ी खबर सामने आई है। दिसंबर और जनवरी महीने में होने वाली भीड़ के चलते दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने तेलुगु राज्यों से सबरीमाला तक 38 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

01:51 PM Nov 26, 2022 IST | Desk Team

सबरीमाला तीर्थयात्रियों के लिए रेलवे की तरफ से बड़ी खबर सामने आई है। दिसंबर और जनवरी महीने में होने वाली भीड़ के चलते दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने तेलुगु राज्यों से सबरीमाला तक 38 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

तेलुगु राज्यों से सबरीमाला तक चलेंगी 38 स्पेशल ट्रेन  दक्षिण मध्य रेलवे का फैसला
सबरीमाला तीर्थयात्रियों के लिए रेलवे की तरफ से बड़ी खबर सामने आई है। दिसंबर और जनवरी महीने में होने वाली भीड़ के चलते दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने तेलुगु राज्यों से सबरीमाला तक 38 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में विभिन्न गंतव्यों और केरल में कोल्लम और कोट्टायम के बीच संचालित की जाएंगी। 
एससीआर के मुताबिक हैदराबाद-कोल्लम स्पेशल ट्रेनें हर सोमवार 5, 12, 19 और 26 दिसंबर और 2,9 और 16 जनवरी को चलाई जाएंगी। कोल्लम और हैदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनें हर मंगलवार को 6, 13, 20 व 27 दिसंबर को चलेंगी। जनवरी में 3,10 और 17 जनवरी को चलेंगी।
ट्रेनें दोनों दिशाओं में हैदराबाद-कोल्लम-हैदराबाद विशेष ट्रेनें सिकंदराबाद, नलगोंडा, मिरयालगुडा, नादिकुडे, सत्तेनपल्ली, गुंटूर, तेनाली, बापटला, चिराला, ओंगोल, कवाली, नेल्लोर, गुडुर, रेनिगुंटा, तिरुपति, चित्तूर, कटपाडी, जोलारपेट्टई, सलेम, इरोड, दोनों दिशाओं में तिरुप्पुर, कोयम्बटूर, पालघाट, त्रिशूर, अलुवा, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, चेंगनाचेरी, तिरुवल्ला, चेंगन्नूर, मवेलिकेरा, कयानकुलम और सास्थानकोटा स्टेशनों पर रुकेंगी।
नरसापुर-कोट्टायम स्पेशल ट्रेन 2, 9, 16 और 30 दिसंबर और 6 और 13 जनवरी को प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी। वापसी की दिशा में स्पेशल ट्रेन 3,10,17 और 31 दिसंबर और 7 और 14 जनवरी को चलेगी। ये ट्रेन दोनों दिशाओं में नरसापुर-कोट्टायम-नरसापुर विशेष ट्रेनें पलाकोल्लू, भीमावरम, भीमावरम टाउन, अकिविदु, कैकलुरु, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा, तेनाली, बापटला, चिराला, ओंगोल, नेल्लोर, गुडूर, रेनिगुंटा, तिरुपति, चित्तूर, कटपाडी, जोलारपेट्टई, सलेम, इरोड में रुकेंगी , तिरुप्पुर, कोयम्बटूर, पलक्कड़, त्रिशूर, अलुवा और एनार्कुलम टाउन स्टेशन पर रुकेंगी। 
सिकंदराबाद और कोट्टायम के बीच विशेष ट्रेनें 4, 11, 18 और 25 दिसंबर और 1 और 8 जनवरी (रविवार) को चलाई जाएंगी। कोट्टायम-सिकंदराबाद विशेष ट्रेनें 5, 12, 19 और 26 दिसंबर और 2 और 9 जनवरी को चलेंगी। दोनों दिशाओं में ट्रेनें सिकंदराबाद-कोट्टायम-सिकंदराबाद विशेष ट्रेनें चेरलापल्ली, नलगोंडा, मिरयालगुडा, नादिकुडे, पिदुगुराल्ला, सत्तेनपल्ली, गुंटूर, तेनाली, बापटला, चिराला, ओंगोल, नेल्लोर, गुडूर, रेनिगुंटा, काटपाडी, जोलारपेट्टई, सलेम, इरोड, तिरुपुर, कोयम्बटूर, दोनों दिशाओं में पालघाट, त्रिशूर, अलुवा और एर्नाकुलम टाउन स्टेशनों पर रुकेंगी। 
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×