Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

झारखंड में पंचायत चुनावों के प्रथम चरण में 39,513 नामांकन

झारखंड में 14 मई को होने वाले पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गई और प्रथम चरण के लिए कुल 39,513 लोगों ने नामांकन पत्र भरे हैं

02:11 AM Apr 25, 2022 IST | Shera Rajput

झारखंड में 14 मई को होने वाले पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गई और प्रथम चरण के लिए कुल 39,513 लोगों ने नामांकन पत्र भरे हैं

झारखंड में 14 मई को होने वाले पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गई और प्रथम चरण के लिए कुल 39,513 लोगों ने नामांकन पत्र भरे हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों को राहत देते हुए रविवार को घोषणा की कि मामूली त्रुटियों के लिए किसी के भी नामांकन रद्द नहीं किये जाएंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि पहले चरण में 21 जिलों के 72 प्रखंड में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हुई। इस चरण में कुल 39,513 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। इसमें 23,536 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। इस तरह से पहले चरण में पुरुष से अधिक महिला उम्मीदवारों की ओर से पर्चा दाखिल किया गया।
आयोग ने बताया कि पूर्व में यह देखा गया है कि नामांकन पत्रों में छोटी-मोटी त्रुटियों के आधार पर नामांकन अस्वीकृत कर दिया जाता था। हालांकि, अब मामूली गलतियों के लिए नामांकन पत्र रद्द नहीं किया जाएगा।
आयोग ने बताया कि प्रथम चरण में ग्राम समिति सदस्य के लिए 15,719 महिला और 9,674 पुरुष अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। इसी तरह से मुखिया पद के लिए 4,343 महिला और 3,512 पुरुष, पंचायत समिति सदस्य के लिए 2,918 महिला और 2,315 पुरुष तथा जिला परिषद सदस्य के लिए 558 महिला और 474 पुरुष उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया।
अब 25 और 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि 27 और 28 अप्रैल को उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे और 29 अप्रैल को चुनाव में खड़े उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न का वितरण किया जाएगा।
प्रथम चरण के लिए 14 मई को मतदान और 17 मई को मतगणना की तिथि निर्धारित की गयी है।
Advertisement
Next Article