टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पुलिस पर हमला करने वाले निहंग सिंहों से 39 लाख की नकदी बरामद, एसएसपी सिद्धू को भी आप्रेशन के दौरान लगी चोट

पटियाला पुलिस प्रमुख स. मनदीप सिंह सिद्धू की अगुवाई में सफल आप्रेशन के बाद सबजी मंडी में पुलिस मुलाजिमों पर जानलेवा हमला करने वाले निहंग सिंहों को गुरू द्वारा खिचड़ी साहिब के रिहायशी इलाके से मुठभेड़ के बाद घातक हथियारों समेत काबू किया गया।

10:20 PM Apr 12, 2020 IST | Shera Rajput

पटियाला पुलिस प्रमुख स. मनदीप सिंह सिद्धू की अगुवाई में सफल आप्रेशन के बाद सबजी मंडी में पुलिस मुलाजिमों पर जानलेवा हमला करने वाले निहंग सिंहों को गुरू द्वारा खिचड़ी साहिब के रिहायशी इलाके से मुठभेड़ के बाद घातक हथियारों समेत काबू किया गया।

लुधियाना-पटियाला : पटियाला पुलिस प्रमुख स. मनदीप सिंह सिद्धू की अगुवाई में सफल आप्रेशन के बाद सबजी मंडी में पुलिस मुलाजिमों पर जानलेवा हमला करने वाले निहंग सिंहों को गुरू द्वारा खिचड़ी साहिब के रिहायशी इलाके से मुठभेड़ के बाद घातक हथियारों समेत काबू किया गया। इस आपे्रशन के बाद आईजी पटियाला स. जतिंद्र सिंह औलख ने बताया कि इन हमलावरों को काबू करने के लिए एसएसपी स. मनदीप सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में एसपी सिटी श्री वरूण शर्मा, एसपीडी हरमीत सिंह हुंदल, एसपी सुरशा स.पलविंद्र सिंह चीमा की अलग-अलग टीमों ने पुलिस मुलाजिमों के साथ पीछा करके काबू किया। 
स. सिद्धू ने कहा कि निहंग सिंहों ने कमांडो आप्रेशन के दौरान पुलिस को धमकी दी थी कि अगर उनपर हाथ डाला गया तो परिणाम घातक होंगे। उन्होंने गुरूद्वारा साहिब में लगने वाले लंगर के लिए मोजूद गैस सिलेंडरों को आग लगाने की योजना बनाते पेट्रोल बम तैयार करके पुलिस पर हमला करने की योजना बनाई थी। पुलिस द्वारा इस आप्रेशन की सफलता के उपरांत 50 वर्षीय बलविंद्र सिंह पुत्र भाग सिंह, निर्भय सिंह जो गोली लगने से जख्मी हुआ था, 50 वर्षीय बंता सिंह, 22 वर्षीय जगजीत सिंह, 24 वर्षीय गुरदीप सिंह, नंहा, 75 वर्षीय जगीर सिंह, 29 वर्षीय मनिंद्र सिंह, 55 वर्षीय जसवंत सिंंह, दर्शन सिंह और 25 वर्षीय सुखमीत कौर को काबू किया है। 
पुलिस ने इस अभियान में एक एयर गन, एक 32 बोर पिस्तौल, जिंदा कारतूस, एक पिस्तोल 12 बोर, 4 जिंदा और एक 9एमएम का पिस्टल बरामद किया है इसके अलावा 10 तलवारें, 4 खंडे और लोहे की राडो समेत तीर कमान, भाले और पैट्रोल बम समेत केमीकल की 28 बोतलें, 8 गेस सिलेंडर और 39 लाख रू. की नकदी एक एमजू मार्का गाड़ी व नशीले पदार्थ बरामद किए है।  
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Next Article