W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्कूल वैन हादसे में मारे गए 4 मासूमों का गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार, ठाहें मार-मारकर रोएं मां-बाप

शनिवार को पंजाब के संगरूर इलाके में स्थित कस्बां लोंगोवाल में घटित भयानक स्कूल वैन हादसे में मारे गए 4 मासूम बच्चों का आज कस्बे के रामबाग स्थित शमशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

03:43 PM Feb 16, 2020 IST | Shera Rajput

शनिवार को पंजाब के संगरूर इलाके में स्थित कस्बां लोंगोवाल में घटित भयानक स्कूल वैन हादसे में मारे गए 4 मासूम बच्चों का आज कस्बे के रामबाग स्थित शमशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

स्कूल वैन हादसे में मारे गए 4 मासूमों का गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार  ठाहें मार मारकर रोएं मां बाप
लुधियाना- लोंगोवाल  : शनिवार को पंजाब के संगरूर इलाके में स्थित कस्बां लोंगोवाल में घटित भयानक स्कूल वैन हादसे में मारे गए 4 मासूम बच्चों का आज कस्बे के रामबाग स्थित शमशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। 
इस हादसे में सुखजीत कौर पुत्री जगसीर सिंह, नवजोत कौर पुत्री जसबीर सिंह, सिमरजीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह और आराध्या पुत्री सतपाल की दर्दनाक मौत हुई थी। घटना के पश्चात बच्चों की बुरी तरह आग से झुलसी हुई मृतक देहों को संगरूर स्थित सिविल अस्पताल में कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए भारी पुलिसिया सुरक्षा बंदोबस्त के तहत पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था। 
आज पोस्टमार्टम के बाद सुबह सवेरे साढ़े 9 बजे जब सरकारी एम्बूलेंसो के जरिए बच्चों की मृतक देहों को लेकर परिजन रामबाग लोंगोवाल में पहुंचे तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। मृतक बच्चों के अभिभावक और नजदीकी  रिश्तेदार ठाहें मार-मारकर रो रहे थे और मोके पर मोजूद हर शख्स की आंखें नम थी। चारों बच्चों का अलग-अलग चिताओं पर धार्मिक रिति-रिवाजों के मुताबिक अंतिम संस्कार किया गया। बच्चों को अंतिम विदाई देने पूरा गांव उमड़ पड़ा। बच्चों की मौत के शोक में लोंगोवाल के बाजार बंद रहे।
इस अवसर पर शिरोमणि कमेटी प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल के अलावा प्रशासन की तरफ से इलाका एसडीएम बलजीत सिंह, नायब तहसीलदार श्रीमति ऊषा रानी, एसपी गुरमीत सिंह, डीएसपी सुखचैन सिंह अन्य खाकी वर्दीधारी पुलिस मुलाजिमों के अतिरिक्त बीबी दामन थिंद बाजवा, हरनाम देव सिंह बाजवा और अलग-अलग संगठनों के आगुओं के साथ  मोके पर मोजूद थे।  
इस दौरान भारी संख्या में पहुंचे लोगों का रोष भी देखने को मिला। किरत किसान यूनियन के कनवीनर भूपिंद्र सिंह लोंगोवाल ने बोलते कहा कि इलाके के इन मासूमों के संस्कार के वक्त किसी भी उच्च अधिकारियों ने पहुंचना उचित नहीं समझा। 
उन्होंने कहा कि शनिवार को यह प्रशासन तब तक भाग-दौड़ करता दिखा, जब तक परिवारिक सदस्यों द्वारा मृतक बच्चों की लाशों को घटना स्थल से ले जाया नहीं गया। लोगों का कहना था कि इलाके में इतना बड़ा हादसा हुआ और 4 मासूम छोटी जिदंगीयां जिंदा सडक़र राख हो गई लेकिन जिले का डिप्टी कमीश्रर और पुलिस प्रमुख इस दुख की घड़ी में पारिवारिक सदस्यों के साथ दुख सांझा और संवेदनाएं प्रकट करने हेतु नहीं पहुंचा।  
 20 साल पुरानी खटारा स्कूल वैन ने चार मासूम बच्चों की जान ले ली। दूसरी तरफ, हादसे के बाद पुलिस ने तेजी से कार्यवाही करते हुए स्कूल का मालिक और प्रिंसीपल लखविंदर सिंह लक्की व घायल वैन ड्राइवर दलवीर सिंह को गिरफतार कर लिया।  
जानकारी के अनुसार, वैन में आग इसके पेट्रोल टंकी में लीक के कारण लगी। स्कूल वैन में सुरक्षा के किसी तरह के नियम का पालन नहीं किया जा जा रहा था और यही कारण था कि यह पल भर में तंदूर में तब्दली हो गई। चार स्कूली बच्चे इस कदर जिंदा जल गए कि उनकी पहचान बहुत मुश्किल हो गई थी। इस हादसे में ड्राइवर समेत 8 अन्य मासूम बच्चे आज भी लुधियाना के डीएमसी और चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में जिंदगी और मौत के लिए जदोजहद कर रहे है।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×