Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इस हफ्ते 4 IPO की होगी लिस्टिंग, मार्किट में हलचल का माहौल

07:42 AM Dec 02, 2024 IST | Samiksha Somvanshi

इस हफ्ते IPO मार्केट में हलचल रहेगी, क्योंकि इस हफ्ते कई IPO मार्केट में लिस्ट होंगे।

Advertisement

पिछले कई दिनों से मार्केट में चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों को इन IPO से अच्छे रिटर्न की उम्मीद हो गई है।

सोमवार यानी 2 दिसंबर 2024 को पहले कारोबारी दिन Rajesh Power IPO 90 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है।

इसके अलावा कई IPO हैं, जो आगे जा कर इस हफ्ते लिस्ट होंगे।

उनमें से कुछ के JMP ने धमाल मचाया है, तो कुछ सुस्त पड़ गए हैं।

इस हफ्ते C2C Advanced Systems, Rajputana Biodiesel, Abha Power and Steel जैसे IPO की लिस्टिंग होगी।

वहीं इसके साथ, Apex Ecotech, Agarwal Toughened Glass India, Suraksha Diagnostic और Ganesh Infraworld की लिस्टिंग भी होगी।

अगर आप इनमे से किसी भी IPO में निवेश करना चाहते है तो , निवेश हमेशा सोच समझ कर करें।

Advertisement
Next Article