W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूपी पुलिस महकमे में खलबली : 4 IPS अफसरों में फेरबदल, ADG और DG हटे, CBCID में बड़ा उलटफेर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार को प्रदेश के चार वरिष्ठ आईपीएस अफसरों में फेरबदल किया है। सीबीसीआईडी के डीजी विश्वजीत महापात्रा और एडीजी एसके माथुर को हटा दिया गया है।

01:02 PM Apr 03, 2021 IST | Ujjwal Jain

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार को प्रदेश के चार वरिष्ठ आईपीएस अफसरों में फेरबदल किया है। सीबीसीआईडी के डीजी विश्वजीत महापात्रा और एडीजी एसके माथुर को हटा दिया गया है।

यूपी पुलिस महकमे में खलबली   4 ips अफसरों में फेरबदल  adg और dg हटे  cbcid में बड़ा उलटफेर
Advertisement
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार को प्रदेश के चार वरिष्ठ आईपीएस अफसरों में फेरबदल किया है। सीबीसीआईडी के डीजी विश्वजीत महापात्रा और एडीजी एसके माथुर को हटा दिया गया है।
Advertisement
सीबीसीआइडी में शीर्ष स्तर पर इस फेरबदल से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। सीबीसीआइडी के डीजी तथा एडीजी को पद से हटाकर प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे आरके स्वर्णकार को एडीजी सीबीसीआइडी के पद पर तैनात किया गया है।
Advertisement
 इसके साथ ही सीबीसीआइडी के डीजी का अतिरिक्त कार्यभार पीवी रामाशास्त्री को सौंपा गया है। पीवी रामाशास्त्री प्रदेश में डीजी सतर्कता के पद पर तैनात हैं। डीजी सीबीसीआइडी के पद से हटाए गए विश्वजीत महापात्रा को अभी नई तैनाती नहीं मिली है। इसी तरह से एडीजी सीबीसीआइडी के पद पर हटाए गए एसके माथुर को भी अभी नई तैनाती नहीं मिली है।
Advertisement
ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले बड़ी संख्या में तबादले किए थे। डिप्टी एसपी तथा एएसपी के पद पर तैनात पीपीएस अधिकारियों के साथ ही आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था। प्रदेश में कानपुर तथा वाराणसी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद से बड़ी संख्या में वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों के पद में भी फेरबदल किया गया था।
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×