सीरिया विस्फोट में 4 की मौत 32 घायल
NULL
07:21 PM May 23, 2017 IST | Desk Team
बेरुत : आज सीरिया के होम्स शहर में कार बम विस्फोट हुआ जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई 32 लोग घायल हो गए है सीरिया के एक सरकारी टेलीविजन ने यह खबर दी है कि इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (IS) ने ली है ।
Advertisement
साल 2011 के बाद पहली बार होम्स शहर पर हाल ही में पूरी तरह सरकारी नियंत्रण हुआ है। होम्स के गवर्नर तलाल अल बराजी ने सीरियाई सरकारी न्यूज से अनुसार हाल में सीरिया सरकार के सुरक्षा बलों को मिली सफलता की प्रतिक्रिया में हमले को अंजाम दिया गया। पहले रविवार को सैकड़ों विद्रोही और उनके परिवार होम्स में कब्जे वाले आखिरी जिले अल वाइर को छोड़कर अन्यत्र चले गए। इस इलाके पर सेना और गठबंधन सहयोगियों का एक साल से अधिक समय से कब्जा था।
Advertisement