उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में कार दुर्घटना में 4 की मौत और 2 हुए घायल, CM योगी ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें 4 लोगों की जान चली गई। बता दें के पीलीभीत में एनएच-731 पर एक भीषण सड़क हादसे में कार खड़ी पिकअप से टकरा जाने से तीन महिलाओं समेत चार लोगोंकी मौत हो गई
02:51 PM Sep 03, 2023 IST | Desk Team
Advertisement
उत्तर प्रदेश में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें 4 लोगों की जान चली गई। बता दें के पीलीभीत में एनएच-731 पर एक भीषण सड़क हादसे में कार खड़ी पिकअप से टकरा जाने से तीन महिलाओं समेत चार लोगोंकी मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रविवार तड़के हुआ।
Advertisement
शव मोर्चरी भिजवा के वाहनों को कब्जे में लिया गया
Advertisement
लखनऊ से नैनीताल जाते समय कार में सवार परिवार हादसे का शिकार हो गया। कथित तौर पर आसपास के ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को कार से बाहर निकाला।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया और दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद पीलीभीत में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाकर उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए और उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।
Advertisement

Join Channel