नर्सों को अस्पताल में टिक टॉक वीडियो बनाना पड़ा महंगा,नौकरी पर आ गयी बात
ओडिशा के अस्पताल में कुछ नर्सों को मस्ती करना बन गया उनके गले की घंटी। जी हां आलम ये हो गया कि बात उनकी नौकरी पर आ पहुंची है।
11:26 AM Jun 27, 2019 IST | Desk Team
ओडिशा के अस्पताल में कुछ नर्सों को मस्ती करना बन गया उनके गले की घंटी। जी हां आलम ये हो गया कि बात उनकी नौकरी पर आ पहुंची है। जब ऑन ड्यूटी ये नर्सें मौज मस्ती करते हुए पकड़ी गई तो अस्पताल प्रशासन ने उनकी क्लास लगा दी। सूत्रों के मुताबिक ये घटना ओडिशा के मलकानगिरी के जिला अस्पताल का है। दरअसल हुआ कुछ यूं कि इन नर्सों ने अपनी ड्यूटी के वक्त नवजात देखभाल इकाई एसएनसीयू के अंदर इन्होंने टिक-टॉक वीडियो बनाया है।
Advertisement
बता दें कि इन नर्सों का जो टिक-टॉक वीडियो इंटरनेट वायरल हो रहा है उसमें ये सभी अपनी आस्पताल की यूनिफॉर्म पहने हुए हैं और एसएनसीयू के अंदर गाना गाते और नाचते हुए दिखाई दे रही थीं। इतना ही नहीं इस वीडियो में बेड पर लेटे हुए कुछ मरीज भी नजर आ रहे थे।
यहाँ देखें वीडियो…
क्या है पूरा मामला
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नर्सों का वीडियो खूब छाया हुआ है। जिसमें नर्सें बीमार बच्चे को अपनी गोद में उठाकर टिक-टॉक वीडियो बना रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में बेहद इमोशनल गाना भी चल रहा है और ये नर्सें बीमार बच्चे को गोदी में उठाकर वीडियो शूट करने में लगी हुई है। इन नर्सों पर आरोप है कि इन्होंने बीमार नवजात बच्चे के साथ वीडियो बनाते हुए एक बार सोचा तक नहीं।
SNCU वार्ड में बनाया वीडियो
ये वीडियो देखने में काफी दिलचस्प भी है लेकिन इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि किन नर्सों ने अपनी ड्यूटी टाइम के दौरान मौज-मस्ती की है जो देखा जाए तो बिल्कुल गलत है। किसी भी हॉस्पिटल में SNCU वार्ड बहुत ही संवेदनशील जगह है।
यह वार्ड स्पेशल नवजात बच्चों के लिए होता है जहां पर बच्चों का खास ख्याल रखा जाता है। या फिर यूं कह लिजिए कि यही एक ऐसी जगह होती है जहां पर किसी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। हालांकि वीडियो सामने आते ही उनके इस तरह के किए गए बर्ताव के लिए अस्पताल की तरफ से उन्हें नोटिस भी भेज दिया गया है जिसके जवाब आने के बाद उनपर कड़ी कर्रावाई की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजीत मोहंती ने भी इससे पहले कहा था कि नर्सों को वजह बताओ नोटिस भेज दिया गया है और 24 से 48 घंटो के अंदर जवाब देने को भी कहा गया है।
Advertisement