Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ग्वालियर में तेज आंधी और बारिश का कहर, दीवार गिरने से 4 लोगों की मौत

तेज बारिश में दीवार गिरने से ग्वालियर में हादसा…

12:00 PM Jun 14, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

तेज बारिश में दीवार गिरने से ग्वालियर में हादसा…

ग्वालियर में तेज आंधी और बारिश के दौरान एक पुरानी दीवार गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में मकान मालिक और तीन रिश्तेदारों की जान गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को अस्पताल पहुंचाया। मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि दीवार पर लगी टिन के उड़ने से एक की गर्दन कट गई।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित शंकरपुर न्यू दाल बाजार इलाके में शुक्रवार को एक मकान की दूसरी मंजिल की दीवार गिरने से चार लोगों की मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम करीब चार बजे तेज आंधी और बारिश आई। इस दौरान एक मकान की दूसरी मंजिल की दीवार गिर गई। दीवार पुरानी थी। दीवार के पास खड़े पांच लोग दब गए। दीवार पर टिन का शेड लगा हुआ था, जो हवा में उड़ते हुए एक व्यक्ति की गर्दन से टकराया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पांचों लोगों को निकाला और सभी को अस्पताल ले गई। चार लोगों की मौत मौके पर ही हो चुकी थी। एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर है और उसका इलाज किया जा रहा है।

हादसे में मकान मालिक सहित 4 की मौत

हादसे में मकान मालिक महेंद्र इंगले के अलावा 32 साल के जावेद, 40 साल के इसरायल और 35 साल के मफरत की मौत हो गई है, जो रिश्तेदार हैं। वहीं, 20 साल के माहिर खान का गंभीर अवस्था में ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज जारी है। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मीडिया से बात करते हुए स्थानीय सरकारी अस्पताल के उपाधीक्षक ने कहा, सूचना मिली थी कि शंकरपुर में तेज आंधी और बारिश की वजह से दीवार गिरने से चार लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि एक व्यक्ति घायल है।

तेज आंधी और बारिश के कारण हुआ हादसा

मृतक के रिश्तेदार जाफर खान ने बताया कि तेज आंधी और बारिश के साथ बिजली कड़की। दीवार पर लगी टिन उड़ने की वजह से एक की गर्दन कट गई। बाकी तीन भी दीवार के नीचे दब गए। एक का इलाज चल रहा है। मृतक के रिश्तेदार वसीम खान ने कहा कि तेज आंधी और बारिश की वजह से दीवार गिर जाने के कारण मौतें हुईं। मृतक के रिश्तेदार सादिक हुसैन ने कहा कि दीवार गिरने की वजह से रिश्तेदारों की मौत हो गई। घटना के समय सभी एक साथ थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article