Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

म्यूजिक कंपोजर Pritam Chakraborty के ऑफिस से हुई 40 लाख की चोरी, दर्ज हुई FIR

प्रीतम चक्रवर्ती के कार्यालय में 40 लाख की चोरी, एफआईआर दर्ज

07:40 AM Feb 09, 2025 IST | Anjali Dahiya

प्रीतम चक्रवर्ती के कार्यालय में 40 लाख की चोरी, एफआईआर दर्ज

संगीत की दुनिया में अमिट छाप छोड़ने वाले प्रीतम चक्रवर्ती को भारी नुकसान हो गया है। संगीतकार के ऑफिस से 40 लाख रुपये की चोरी हुई है। माना जा रहा है कि उनके स्टाफ ने ही चोरी की है। फिलहाल, संगीतकार ने एफआईआर दर्ज कर दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रीतम चक्रवर्ती के घर से हुई 40 लाख की चोरी

प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, दफ्तर से 40 लाख गायब होने के बाद प्रीतम के मैनेजर ने उस स्टाफ बॉय से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। बाद में जब उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया तो मैनेजर को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है और उसने प्रीतम चक्रवर्ती को इसकी जानकारी दी। दरअसल, पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती के मैनेजर ने मुंबई के मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके दफ्तर में काम करने वाले आशीष स्याल नाम के स्टाफ बॉय ने दफ्तर से 40 लाख रुपए चुराए है।

Advertisement

कब और कहां से हुई चोरी

पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना 4 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे की है जब प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाला व्यक्ति 40 लाख रुपए लेकर प्रीतम चक्रवर्ती के दफ्तर पहुंचा और उनके मैनेजर विनीत छेड़ा को दिया था। उन्होंने वह पैसा एक ट्रॉली बैग में रख दिया और प्रीतम के घर चले गए क्योंकि उन्हें कुछ डॉक्यूमेंट पर प्रीतम के सिग्नेचर लेने थे।

फिल्मी स्टाइल में चोरी कर हुआ फरार

जब वह वापस लौटे तो उन्होंने देखा की ट्रॉली बैग में पैसे नहीं है स्टाफ से पूछने पर पता चला कि प्रीतम के घर जाने के बहाने आशीष स्याल पैसे लेकर पहले ही निकल चुके हैं। मैनेजर ने आशीष से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसने अपना फोन बंद कर लिया जब मैनेजर को एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है तो प्रीतम चक्रवर्ती से बात करने के बाद उन्होंने मुंबई के मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई जहां मामला दर्ज करते हुए फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Advertisement
Next Article