तेलंगाना में बस के घाटी में गिर जाने से 52 यात्रियों की मौत
सड़क परिवहन निगम की एक यात्री बस सड़क से फिसलकर घाटी में गिर जाने के कारण कम से कम 52 यात्रियों की मौत हो गयी और 20 अन्य घायल हो गये।
08:57 PM Sep 11, 2018 IST | Desk Team
हैदराबाद : तेलंगाना के जगतियाल जिले में सड़क परिवहन निगम की एक यात्री बस सड़क से फिसलकर घाटी में गिर जाने के कारण कम से कम 52 यात्रियों की मौत हो गयी और 20 अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने बताया कि बस कोंडागट्टू से जगतियाल लौट रही थी। बस शानिवारपेट गांव के नजदीक घाट रोड पर फिसल गयी और घाटी में गिर गयी।
बस में 40 से अधिक यात्री सफर कर रहे थे। राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण करने वाले जगतियाल के जिला क्लेक्टर ए शरत ने बताया, ‘‘हादसा सुबह 11.45 और दोपहर के बीच हुई। हादसा में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी… 20 अन्य घायल हो गये और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
Advertisement
Advertisement