For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

चंडीगढ़ में COVID-19 से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत

उत्तर प्रदेश के व्यक्ति की चंडीगढ़ में कोरोना से मौत

08:30 AM May 28, 2025 IST | IANS

उत्तर प्रदेश के व्यक्ति की चंडीगढ़ में कोरोना से मौत

चंडीगढ़ में covid 19 से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत

चंडीगढ़ के जीएमसीएच में 40 वर्षीय व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हो गई। यह चंडीगढ़ में कोरोना का पहला मामला था। मरीज उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला था और लुधियाना से रेफर किया गया था। अस्पताल ने मरीज के जेएन.1 वैरिएंट के बारे में जानकारी नहीं दी है।

चंडीगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। यह मामला चंडीगढ़ के किसी स्वास्थ्य केंद्र में सामने आया पहला केस था। हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने अभी तक यह नहीं बताया है कि मरीज को जेएन.1 वैरिएंट था या नहीं। मरीज मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला था। कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे लुधियाना से जीएमसीएच चंडीगढ़ रेफर किया गया था। एक दिन पहले जीएमसीएच के निदेशक डॉ. अशोक अत्री ने बताया था कि मरीज की जानकारी जरूरी फॉर्मेट में दर्ज कर ली गई और उसे कोविड वार्ड में आइसोलेट कर दिया गया है, जहां दो वेंटिलेटर लगाए गए थे।

पंजाब में कोरोना का पहला मामला दो दिन पहले सामने आया था, जब हरियाणा के यमुनानगर की 51 साल की एक महिला का मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में टेस्ट हुआ और वह कोरोना पॉजिटिव निकली। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने पिछले हफ्ते बताया था कि राज्य में कोरोना के चार एक्टिव मामले हैं, इसमें गुरुग्राम और फरीदाबाद में दो-दो मामले शामिल हैं। संक्रमित लोगों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली।

मंत्री ने 23 मई को एक बयान में कहा था, “किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है और सभी की नियमित रूप से डॉक्टरों द्वारा देखभाल की जा रही है। इन चारों लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। गुरुग्राम का एक मरीज, जो पहले संक्रमित पाया गया था, अब पूरी तरह ठीक हो चुका है। उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हालात पर नजर रखे हुए है और लोगों की सुरक्षा और तैयारी के लिए जरूरी कदम उठा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×