For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा के तहसील कार्यालयों में 404 दलाल सक्रिय, सरकार ने 15 दिन में मांगी रिपोर्ट

तहसील कार्यालयों में 404 दलाल सक्रिय, पारदर्शिता लाने के निर्देश

03:14 AM Jan 25, 2025 IST | Himanshu Negi

तहसील कार्यालयों में 404 दलाल सक्रिय, पारदर्शिता लाने के निर्देश

हरियाणा के तहसील कार्यालयों में 404 दलाल सक्रिय  सरकार ने 15 दिन में मांगी रिपोर्ट

हरियाणा में पहले पटवारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सूची जारी की गई थी। इस सूची का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था की अब तहसीलदार और उनके दलालों की जारी सूची ने हड़कंप मचा दिया है। जिससे तहसीलों मं आज सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। जारी की गई सूची के अनुसार हरियाणा प्रदेश के तहसील कार्यालयों में 404 दलाल सक्रिय है और इनमें 17 दलाल पलवल के है। राजस्व विभाग में तैनात कर्मचारियों द्वारा ही दलाली का कार्य किया जाता है।

कार्य में लाएंगे पारदर्शिता

तहसीलदार और दलालों की इस सूची में कहा गया है कि राजस्व विभाग के कार्यालयों में दलालों के सक्रिय होने के कारण लोगों को मजबूरन अपने कार्य इनके माध्यम से करवाने पडते हैं। कार्यालयों में दलालों की एंट्री को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने, उनको मॉनिटर करने तथा राजस्व सम्बंधी कार्यों में और अधिक पारदर्शिता लाये जाने की आवश्यकता के लिए सरकार ने जिला उपायुक्त को पत्र जारी किया है।

15 दिन में देनी होगी रिपोर्ट

इस सूची को अति गोपनीय बताया गया है और वरिष्ठअधिकारी को जांच कर 15 दिन के अन्दर सरकार को रिपोर्ट देनी होगी। सूची में कहा गया है कि जिला के अंदर एक तहसीलदार और दो नायब तहसीलदार दलालों के जरिये भ्रष्टाचार फैला रहे हैं। दलालों के जरिये दो से पांच हजार रुपये तक रजिस्ट्री और नाम चढवाने के नाम पर लेते हैं। सूची में जिन दलालों के नाम हे उनका पूरा पता और मोबाइल नंबर भी लिखा गया है। दलालों के जरिये ही तहसील में रजिस्टी की जाती है। इंतकाल चढानेऔर राजस्व विभाग से जुड़े अन्य कार्यों के लिए लोगों से रिश्वत लेते हैं। गौरतलब है कि जिला में 17 पटवारियों और 15 उनके सहायकों की सूची जारी कर रिश्वत लेने के आरोप लगाए गए थे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×