Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कोच ही चुने अपना सपोर्टिंग स्टाफ : रोबिन

NULL

08:31 PM Jul 17, 2017 IST | Desk Team

NULL

चेन्नई : पूर्व फील्डिंग कोच रोबिन सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के नवनियुक्त मुख्य कोच रवि शास्त्री का समर्थन करते हुए कहा है कि कोच को अपना सपोर्टिंग स्टाफ चुनने की आजादी होनी चाहिए। वर्ष 2007 से 2009 तक टीम इंडिया के फील्डिंग कोच रह चुके रॉबिन ने कहा कि अगर वह कोच होते तो अपने सपोर्ट स्टाफ में वह उन लोगों को ही चुनते जिनके साथ वह सहज महसूस करते। पूर्व ऑलराउंडर रोबिन को तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में कराइकुडी कलई टीम का प्रमुख कोच नियुक्त किया गया है।

बीसीसीआई ने हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट टीम का प्रमुख कोच और पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को गेंदबाजी कोच तथा पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को विदेशी दौरों के लिए बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही है कि शास्त्री ने सपोर्ट स्टाफ में द्रविड़ और जहीर की नियुक्तियों पर असंतोष व्यक्त किया है क्योंकि वह खुद ही अपना सपोर्ट स्टाफ चुनना चाहते हैं।

रोबिन ने संवाददाताओं से कहा, मैं उन लोगों के साथ काम करना चाहता हूं जिन लोगों को मैं जानता हूं। मैं उन लोगों के साथ काम नहीं करना चाहता, जिन्हें मैं नहीं जानता। काम करने में आपको सहजता चाहिए और यह तभी हो सकती है जब आपके साथ के लोग आपकी बात को समझ सकें।’ 53 वर्षीय रोबिन ने कहा, आप उन लोगों के साथ मिलकर बेहतर काम करते हैं, जिन्हें आप जानते समझते हों और जिनसे आपको लगता है कि वे आपके साथ मिलकर किसी योजना को सही रूप दे सकते हैं। क्रिकेट हो या कंपनी, आप किसी को भी अपने लिये चुन सकते हैं। सीईओ हो या मैनेजमेंट, वह उन्हीं लोगों को चुनते हैं जिनके साथ वह काम करना सहज पसंद करते हैं। मुझे नहीं लगता है कि इसमें कोई विवाद है।

Advertisement
Advertisement
Next Article