Top NewsIndiaWorld
Other States | HaryanaUttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 43,211 नये मामले आये सामने , 19 और लोगों की महामारी से मौत

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 43,211 नये मामले सामने आये, जो एक दिन पहले सामने आये मामलों से 3,195 कम हैं। वहीं 19 और लोगों की महामारी से मौत हो गई

05:28 AM Jan 15, 2022 IST | Shera Rajput

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 43,211 नये मामले सामने आये, जो एक दिन पहले सामने आये मामलों से 3,195 कम हैं। वहीं 19 और लोगों की महामारी से मौत हो गई

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19
के
43,211
नये मामले सामने आये, जो एक दिन पहले सामने आये मामलों से
3,195
कम हैं। वहीं 19
और लोगों की महामारी से मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।

राज्य में ओमीक्रोन के 238 नये मामले भी सामने आये

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में ओमीक्रोन के
238
नये मामले भी सामने आये, जिससे कोविड के इस नये स्वरूप के कुल मामले बढ़कर
1,605
हो गए।
Advertisement
महाराष्ट्र में संक्रमण दर 21.13 प्रतिशत

उन्होंने बताया कि राज्य में बृहस्पतिवार को कोविड-19
के
46,406
मामले सामने आये थे जबकि 36
मरीजों की मौत हो गई थी। इस तरह,
24
घंटे के भीतर मामलों में
3,195
की कमी आयी है।
अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में संक्रमण दर
21.13
प्रतिशत है।
 गुजरात में कोविड-19 के 10,019 नए मामले सामने आये

इस बीच अहमदाबाद से मिली खबर के अनुसार गुजरात में कोविड-19
के
10,019
नए मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या शुक्रवार को 9 लाख का आंकड़ा पार कर गई, जबकि राज्य में संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि
10,019
नये कोविड​​​​-19
मामलों के साथ, कोरोना वायरस वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर
9,06,913
हो गई। विज्ञप्ति में कहा गया है कि वलसाड और नवसारी में एकएक व्यक्ति ने दिन के दौरान कोविड​​​​-19
संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या
10,144
हो गई।
कोविड-19
के सबसे अधिक
3,090
नये मामले अहमदाबाद शहर में सामने आये। गुजरात में संक्रमण दर
9.56
प्रतिशत है।
Advertisement
Next Article