For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली के पंजाबी बाग में 45 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पुलिस को निजी रंजिश का शक

08:47 AM Jul 29, 2025 IST | Neha Singh
दिल्ली के पंजाबी बाग में 45 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या  पुलिस को निजी रंजिश का शक
Punjabi Bagh Murder

Punjabi Bagh Murder: पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में निजी रंजिश में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना रात करीब 10 बजे की है जब स्थानीय पुलिस को जीएफएस अस्पताल से गोली लगने से घायल एक व्यक्ति के बारे में सूचना मिली, जिसे अस्पताल पहुँचने पर मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान राजौरी गार्डन के टीसी कैंप निवासी मोहम्मद मंज़ूर के रूप में हुई है। वह साप्ताहिक बाजारों में कपड़े बेचता था।

Punjabi Bagh Murder: पुलिस को निजी रंजिश का शक

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंज़ूर मादीपुर के साप्ताहिक बाजार से रिक्शे पर घर लौट रहा था, तभी उसे करीब से गोली मार दी गई। प्रारंभिक जांच के अनुसार, हालात इस ओर इशारा करते हैं कि गोलीबारी किसी निजी रंजिश के कारण हुई। पुलिस के अनुसार, अभी तक लूटपाट के किसी पहलू का कोई सबूत नहीं मिला है। मामले की जाँच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
आगे की जाँच जारी है।

Punjabi Bagh Murder: राजधानी में बढ़ रहे अपराध

इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने रविवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के बदरपुर इलाके में 24 वर्षीय एक टैक्सी चालक के सिर में गोली लगने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की हालत एम्स अस्पताल में गंभीर बनी हुई है।
बदरपुर पुलिस स्टेशन को आज तड़के अपोलो अस्पताल से गौतम सैनी नामक एक व्यक्ति के मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) के बारे में सूचना मिली। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गुरुग्राम निवासी सैनी टैक्सी चालक था। घायल को बाद में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि घायल की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है। कानूनी कार्रवाई और आगे की कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें- मुंबई पुलिस की बड़ी सफलता, 390 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद, 8 आरोपी गिरफ्तार

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×