टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सेंसेक्स की 489 अंक की छलांग

अमेरिका के फेडरल रिजर्व के निकट भविष्य में ब्याज दर कम करने के संकेत देने के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी का असर घरेलू शेयर बाजारों में भी देखा गया।

07:52 AM Jun 21, 2019 IST | Desk Team

अमेरिका के फेडरल रिजर्व के निकट भविष्य में ब्याज दर कम करने के संकेत देने के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी का असर घरेलू शेयर बाजारों में भी देखा गया।

मुंबई : अमेरिका के फेडरल रिजर्व के निकट भविष्य में ब्याज दर कम करने के संकेत देने के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी का असर घरेलू शेयर बाजारों में भी देखा गया। बंबई शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को संवेदी सूचकांक 489 अंक उछल गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक कारोबार के दौरान 700 अंक के दायरे में उतार-चढ़ाव रहा। कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 488.89 अंक यानी 1.25 प्रतिशत मजबूत होकर 39,601.63 अंक पर बंद हुआ। 
कारेाबार के दौरान एक समय यह ऊंचे में 39,638.64 अंक और नीचे में 38,933.78 अंक तक आया। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 140.30 अंक यानी 1.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,831.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत निष्कर्ष के बाद वैश्विक बाजारों की मजबूती से घरेलू निवेशकों को सकारात्मक संकेत मिले। 
फेडरल रिजर्व ने बुधवार को समीक्षा बैठक में ब्याज दर अपरिवर्तित रखी लेकिन उसने संकेत दिये कि आने वाले समय में वह ब्याज दर में कटौती करने में हिचकिचायेगा नहीं। मजबूत रुपये तथा बजट में कारोबार के अनुकूल कदमों की उम्मीद ने भी बाजार की धारणा को मजबूत किया। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में येस बैंक सर्वाधिक 10.94 प्रतिशत चढ़ा है।

सोने-चांदी की चमक बढ़ी : अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व बैंक (फेड) की ओर से ब्याज दर में कटौती का संकेत दिए जाने से महंगी धातुओं के भाव में जोरदार तेजी आई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गुरुवार को 1,395 डॉलर प्रति औंस से ज्यादा उछला। वहीं, चांदी में भी करीब दो फीसदी की तेजी दर्ज की गई। 

Advertisement

Advertisement
Next Article