अक्टूबर से 490 प्रदर्शनकारियों की मौत : इराकी समूह
बगदाद : इराक के अर्द्ध सरकारी मानवाधिकार आयोग ने शनिवार को बताया कि सरकार विरोधी रैलियों में पिछले करीब तीन महीने में बगदाद और दक्षिणी शहरों में कम से कम 490 प्रदर्शनकारियों की मौत हुई है।
05:13 PM Dec 28, 2019 IST | Shera Rajput
बगदाद : इराक के अर्द्ध सरकारी मानवाधिकार आयोग ने शनिवार को बताया कि सरकार विरोधी रैलियों में पिछले करीब तीन महीने में बगदाद और दक्षिणी शहरों में कम से कम 490 प्रदर्शनकारियों की मौत हुई है।
Advertisement
इराक में भ्रष्टाचार, खराब सेवाओं और बेरोजगारी के विरोध में अक्टूबर से प्रदर्शन हो रहे हैं। इन प्रदर्शनों के कारण पूर्व प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी को पिछले महीने इस्तीफा देना पड़ा था।
इन नेतृत्वहीन प्रदर्शनों पर सुरक्षा बलों ने हिंसक कार्रवाई की थी जिसमें कई प्रदर्शनकारियों की मौत हुई।
अर्द्धसरकारी मानवाधिकार आयोग के सदस्य फैसल अब्दुल्ला ने बताया कि इन प्रदर्शनों के दौरान 490 लोग मारे गए जिनमें 33 कार्यकर्ताओं की निशाना बनाकर हत्या की गई। इस दौरान 22,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
अब्दुल्ला ने बताया कि 56 प्रदर्शनकारी लापता हैं। मानवाधिकार आयोग ने इस हिंसा के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया।
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि उसे ‘मिलिशिया’ बताए जाने वाले सशस्त्र व्यक्तियों, ‘अज्ञात तीसरे पक्ष’ और ‘सशस्त्र संस्थाओं’ द्वारा जानबूझकर हत्या करने, अपहरण किए गए और मनमाने तरीके से हिरासत में लेने के आरोपों की विश्वसनीय जानकारी मिली है।
Advertisement