पटना अस्पताल हत्याकांड: कोलकाता से 5 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य शूटर अब भी फरार
पटना के एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में गुरुवार सुबह पांच हथियारबंद हमलावरों ने गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। वह हत्या समेत 24 आपराधिक मामलों में आरोपी था और इलाज के लिए पैरोल पर जेल से बाहर आया था।
कोलकाता से पांच लोगों की गिरफ्तारी
पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी कि इस हत्या कांड से जुड़े मामले में कोलकाता के न्यू टाउन इलाके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा आनंदपुर से भी पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
न्यू टाउन के आवासीय परिसर में छिपे थे आरोपी
बिहार पुलिस और पश्चिम बंगाल STF की संयुक्त छापेमारी में शनिवार सुबह लगभग 5:38 बजे एक आरोपी को आवासीय परिसर के बाहर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद दो फ्लैट्स से चार अन्य लोगों को पकड़ा गया। सभी आरोपी दो अलग-अलग फ्लैटों में रह रहे थे।
एक आरोपी घायल, एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया
गिरफ्तार व्यक्तियों में से एक के पैर में चोट थी, जिसे तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
सीसीटीवी और टेक्नोलॉजी से मिले सुराग
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि हत्यारे एक सफेद वाहन में फरार हुए थे, जो बसंती राजमार्ग होते हुए आनंदपुर, कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स और भांगर थाना क्षेत्रों से गुजरा। मोबाइल नेटवर्क लोकेशन से पुलिस को आरोपियों का ठिकाना पता चला।
मोबाइल, दस्तावेज जब्त; चैट्स की जांच जारी
पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। कॉल डिटेल्स और व्हाट्सऐप चैट्स की भी गहन जांच की जा रही है ताकि हत्याकांड की साजिश की कड़ियाँ जुड़ सकें।
अस्पताल की सुरक्षा पर उठे सवाल
पटना की पुलिस अधीक्षक (मध्य) दीक्षा ने बताया कि यह जांच का विषय है कि आखिर कैसे पांच हथियारबंद हमलावर बिना किसी सुरक्षा जांच के ICU तक पहुंच गए। उन्होंने कहा, “यह अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।”
मुख्य शूटर फरार, ट्रांजिट रिमांड की तैयारी
हालांकि पांच सहयोगियों को पकड़ लिया गया है, लेकिन हत्याकांड का मुख्य संदिग्ध अब भी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों को पटना लाकर स्थानीय अदालत में पेश कर पुलिस ट्रांजिट रिमांड मांगेगी।