200 विधान सभा सीट वाले राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव होने है।जिसमें सभी की नजरे इन पांचों सीटों पर होगी।झालरापाटन वसुंधरा राजे के गढ़ इस सीट पर 2003 से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है।सरदारपूरा जोधपुर के इस सीट पर अशोक गहलोत का 1999 से लगातार दबदबा रहा है।टोंक इस सीट पर कांग्रेस ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को दूसरी बार मौका दिया है।लक्ष्मणगढ़ इस सीट पर पिछले कई सालों से कांग्रेस का राज है। भाजपा के लिए यहां कड़ा मुकाबला होता है।उदयपुर मेवाड़ के इस फेमस सीट से असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया चार बार बीजेपी से विधायक रह चुके है।
मेरा नाम गुलशन कुमार झा है। मैं 2022 से मीडिया क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मैंने पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई नोएडा से की हैं। अपने प्रोफेशनल जिंदगी की शुरुआत मैंने न्यूज24 में इंटर्न के रूप में काम किया, जिसके बाद रिपब्लिक इंडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म में एंकर के रूप में काम करते हुए नई-नई चीजों को सिखा। पॉलिटिक्स, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग समेत इंटरनेशनल बीट पर अच्छी कमांड रखते हुए अभी मैं पंजाब केसरी.कॉम में कंटेंट राइटर और एंकर के रूप में काम कर रहा हूं।