Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कच्ची मछली खाने का शौक बना जानलेवा, पेट से निकला है 5 फीट लम्बा कीड़ा

NULL

07:21 PM Apr 21, 2018 IST | Desk Team

NULL

हमारे देश में आये दिन कोई न कोई अजीब खबर सुनने को मिलती रहती है. आपने ऐसी कई ख़बरों के बारे में सुना होगा की किसी महिला का ऑपरेशन हुआ और उसके पेट से कुछ अजीब सा निकला. हाल ही में एक खबर आयी थी की एक महिला के पेट में 15 साल से मृत बच्चा था और ऑपरेशन से उसे निकाला गया.

Advertisement
हमारे देश में डॉक्टरों को हमेशा से ही भगवान का रूप माना जाता रहा है और कुछ भी हो वो कैसे भी कर के अपने मुसीबत में फंसे ऐसे मरीजों को तकलीफ से निकाल ही लेते है. ऐसा ही एक मामला अमेरिका से सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहाँ के एक इंसान को पेट दर्द की समस्या हुई.

जब वो डॉक्टरों के पास अपनी इस समस्या को लेकर पहुंचा तो उसने बताया कि से टॉयलेट में खून आने की शिकायत है. सिर्फ इतना ही नहीं इस शख्स ने ये भी दावा किया कि उसके पेट में अजीब सी कुलबुलाहट की भी शिकायत है. अपनी इस तकलीफ से ये शख्स इस कदर हार चुका था कि उसे लग रहा था कि अब उसकी आंत पेट से बाहर आ जाने वाली है.

यहाँ पर डॉक्टरों ने इस शख्स को इलाज़ का आश्वासन दिया. इस शख्स की समस्या को देखकर डॉक्टरों ने इसका इलाज़ शुरू किया, लेकिन इलाज़ करने वाले एक डॉक्टर ने ये कह कर सनसनी मचा दी कि उस बीमार शख्स के पेट में कीड़ा है.

शख्स का इलाज़ करने वाले डॉ. बेन ने कहा कि, “मैंने एक टॉयलेट पेपर में कीड़े को लपेटना शुरू किया. वह बहुत बड़ा था.” डॉक्टर ने बताया कि फ्रेस्‍नो निवासी व्‍यक्ति ने पेट में अजीब सी कुलबुलाहट की शिकायत की थी.

उसने बताया था कि उसे ऐसा लग रहा मानो उसकी आंत पेट से बाहर आ जाएगी. हालाँकि पेट से कीड़ा निकाले जाने के बाद उसने राहत की सांस ली. डॉक्टर बेन ने बताया कि उसके शरीर में मौजूद कीड़ों को खत्‍म करने के लिए उसे दवा दी गई है.

जानिए क्यूँ हुई थी उस शख्स को ये समस्या
यहाँ अब सवाल ये भी उठता है कि आखिर इस शख्स को ऐसी समस्या हुई ही कैसे? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बारे में पीड़ित शख्स का कहना है कि, वो रोज़ ‘ बिना पकी मछली और चावल’ यानी की सुशी खाता था जिसके चलते उसे ये समस्या हुई है. बीमारी की नब्ज़ पकड़ते ही डॉक्टरों ने उसे सुशी खाने से मना कर दिया है. बताया जा रहा है कि कच्ची मछली और चावल की वजह से इस शख्स के पेट में एक ‘टेपवॉर्म’ पनप रहा था.

डॉक्टर ने जैसे-तैसे जब पेट से उस कीड़े को बाहर निकाला तो देखा गया कि उस कीड़े की लंबाई करीब साढ़ें पांच इंच थी. डॉक्टर्स ने बताया कि ये ऐसा टेपवॉर्म है जो सप्ताह भर में ही 15 मीटर तक बढ़ जाता है और इस शख्स के पेट में ये उन कच्ची मछलियों के ज़रिए ही पहुंचा है. अगर इस शख्स को डॉक्टर के पास पहुँचने में थोड़ी सी भी देर हो जाती तो इसकी जान भी जा सकती थी.

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Advertisement
Next Article