Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विदेश भेजने का झांसा देकर 5 लाख 70 हजार की ठगी, केस दर्ज

NULL

07:41 AM Jan 23, 2018 IST | Desk Team

NULL

फिरोजपुर :  इंगलैंड का का वर्क पर्मिट दिला कर देने का झाँसा दे कर व्यक्ति के साथ दिल्ली की ट्रैवलज़ एजेंट समेत दो व्यक्तियों ने लाखों रु पए की ठगी मारी है। इस सम्बन्ध में थाना सीटी फिरोजपुर पुलिस ने दो व्यक्तियों के विरु द्ध धोखाधडी की अलग अलग धराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। मामले सम्बिन्धत और ज्यादा जानकारी देते हुए पीडि़त व्यक्ति रणजीत सिंह पुत्न नरिन्दरपाल सिंह निवासी गाँव जताला ने बताया कि उस ने विदेश जाना था और वह किसी अच्छे एजेंट की तलाश में थी। रणजीत ने बताया कि इस दौरान उस का मिलाप रशपाल सिंह और राजन मुखीजा दफ्तर नई दिल्ली के साथ हुआ, जिस ने कहा कि वह थोड़े ही रु पयों में उनको विदेश भेज देंगे।

रणजीत ने बताया कि उसने तय की गई तारीख पर रशपाल और राजन को 5लाख 70 हज़ार रु पए के दिए और इस दौरान राजन ने उसे कहा कि दो -चार महीनों में उस का इगलैंड का वीजा लग जायेगा। रणजीत ने बताया कि जब 5 महीने बीत जाने के बाद उस ने दोबारा राजन और रशपाल के साथ संपर्क किया तो उन्होने कहा कि फाइल ऐमबैंसी को भेजी हुई है और जल्द ही वीज़ा लग कर आ जायेगी। उन्होने बताया कि करीब एक साल बीत जाने के बाद भी न तो वीजा मिला और न ही 5 लाख 70 हज़ार वापिस किये हैं, इस तरह उक्त व्यक्तियों ने उस के साथ ठगी मारी है। इस मामलो की जांच कर रहे थाना सीटी फिरोजपुर के एएसआई जसपाल सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता रणजीत सिंह के बयानों को कलमबद्ध करते हुए रशपाल सिंह पुत्न उजागर सिंह निवासी विकास पुरी नई दिल्ली और राजन मुखीजा पुत्न राकेश मुखीजा कनाट पैलस नई दिल्ली के खिलाफ अलग अलग धाराओं ते तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

(अमित )

 

 

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़ें पंजाब केसरी अखबार।

Advertisement
Advertisement
Next Article