Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

800 स्कूलों के 5 लाख छात्रों ने ईमानदारी से टैक्स भरने की ली शपथ

NULL

01:25 PM Sep 16, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : देश की भावी पीढ़ी को अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य निष्ठा का पाठ पढ़ाने के लिए उतरी लुधियाना आयकर विभाग की टीम ने आज स्कूली बच्चों को समय पर आयकर भरने की हिदायतों के साथ 4 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को आप्रेशन क्लीन मनी के तहत जागरूक करने का दावा किया है। हालांकि इस दावे के दौरान जालंधर और पटियाला के स्कूली प्रबंधकों, बच्चों, आयकर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ कई सामाजिक संगठनों का भी साथ रहा।

लुधियाना रीजन के मुख्य कर आयुक्त विजय कुमार झा ने दावा किया है कि ्रआयकर विभाग लुधियाना रीजन(लुधियाना, जालंधर, पटियाला) का नाम गिनिज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने की कगार पर है। उन्होंने बताया कि उनके 511 अधिकारियों व 169 टैक्सेशन एक्सपर्टस ने महानगर के 6&8 स्कूलों में जाकर लगभग 4 लाख छात्रों को केन्द्र सरकार की तरफ से चलाए स्वच्छ भारत स्वच्छ धन(आप्रेशन क्लीन मनी) के तहत 4 लाख छात्रों को टैक्स लेने के मंत्तव व टैक्स की अहमियत के बारे में जागरूक किया है।

उनके मुताबिक आज तक एक दिन में विश्व में इतने बड़े स्तर पर कभी भी किसी जागरूकता मुहिम का संचालन नही किया गया है, जिसमें इतने बड़े स्तर पर मास अवेयरनेस(4 ला ा के करीब छात्रों, अध्यापकों व स्कूल प्रबन्धक) प्रोग्राम चलाया गया हो। वर्ष 2014 में बड़ौदा शहर के 40 स्कूलों के छात्रों व 40 कारपोरेट कंपनियों के मुलाजिमों ने मिलकर ट्रैफिक अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया था। इस मुहिम से 18 हजार लोग जुड़े थे, जिसके चलते सबसे बड़ी अवेयरनेस मुहिम के तहत वल्र्ड रिकॉर्ड बना था।

फिरोजपुर रोड़ स्थित आयकर विभाग के कार्यालय में बुलाई गई प्रैसवार्ता के दौरान मुख्य कर आयुक्त बिनय कुमार झा ने बताया कि इस जागरूकता मुहिम के दौरान स्कूल के छात्रों को शपथ दिलाई गई कि वह समय पर समय पर आयकर रिटर्न दाखिल करेंगे। आयकर रिटर्न में सही आय दिखाएंगे। समय पर अपने सभी करों का भुगतान करेंगे। इसके पश्चात सभी स्कूल में एक-एक नीम का पेड़(टैक्स ट्री) लगाया गया। इस मौके पर प्रमुख आयुक्त आर. भामा, जगतार सिंह, ए.पी. सिंह, आयुक्त पृथी लाल, आलोक कुमार, देवेन्द्र, संयुक्त आयुक्त मानव बांसल, रोहित मेहरा, डा. तरुणदीप कौर, उप आयकर आयुक्त प्रेम मलिक, कमलदीप आदि मौजूद रहे।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article