टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पंजाब के 5 लाख युवा नशों के खिलाफ उठाएंगे कसम

विश्व की सबसे बडी एंटी ड्रग जागरूकता अभियान 30 जुलाई को पंजाब में लाउंच होगा। इस अभियान में पंजाब के 5 लाख से अधिक युवा ड्रग्स की बुराई के खिलाफ लडने के

04:06 PM Jul 27, 2018 IST | Desk Team

विश्व की सबसे बडी एंटी ड्रग जागरूकता अभियान 30 जुलाई को पंजाब में लाउंच होगा। इस अभियान में पंजाब के 5 लाख से अधिक युवा ड्रग्स की बुराई के खिलाफ लडने के

लुधियाना : विश्व की सबसे बडी एंटी ड्रग जागरूकता अभियान 30 जुलाई को पंजाब में लाउंच होगा। इस अभियान में पंजाब के 5 लाख से अधिक युवा ड्रग्स की बुराई के खिलाफ लडने के लिए शपथ लेंगे और नए विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करेंगे। यह फैसला पंजाब के अनएडिड कॉलेजिस के 14 अलग-अलग संगठनों की ज्योईंट एक्शन कमेटी (जैक) द्वारा श्री अश्वनी सेखरी, चेयरमैन, जैक के नेतृत्व में लिया गया।

जैक के वक्ता, डॉ अंशु कटारिया ने कहा कि यह अभियान 30 जुलाई को पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री, सरदार अमरिन्द्र सिंह के निर्देशों के तहत लाउंच किया जाएगा। कटारिया ने आगे कहा कि इसके बाद यह अभियान पंजाब के 22 जिलों के 1600 से अधिक कॉलेजिस में चलाया जाएगा।

ड्रग तस्करों को मिलेगी सजा-ए-मौत, पंजाब सरकार ने लिया फैसला

अश्वनी सेखरी ने बताया कि लाउंच करने के बाद यह अभियान पंजाब के 5 लाख युवाओं के माध्यम से प्रत्येक तहसील/मण्डल/ब्लॉक/तालुका, नगरपालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत आदि में चलाया जाएगा।

डॉ जे.एस धालीवाल, प्रेजिडेंट, पंजाब अनएडिड टैक्नीकल इंस्टीच्यूशन्स एसोसिएशन; डॉ अंशु कटारिया, प्रेजिडेंट, पुक्का; सरदार जगजीत सिंह, बी.एड फैडरेशन; श्री चरणजीत सिंह वालिया, प्रेजिडेंट, नॢसंग कॉलेजिस एसोसिएशन; श्री अनिल चोपड़ा, कंफैड्रेशन ऑफ पंजाब अनएडिड इंस्टीच्यूशन्स; सरदार गुरमीत सिंह धालीवाल, चेयरमैन, अकैडमिक एडवायजरी फोर्म (एएएफ); सरदार निर्मल सिंह, ईटीटी फैडरेशन; श्री जसनीक सिंह, बी.एड एसोसिएशन, पीयू; सरदार सुखमंदर सिंह चट्ठा, पंजाब अनएडिड डिग्री कॉलेजिस एसोसिएशन (पुडका); श्री शिमांशु गुप्ता, आईटीआई एसोसिएशन; सरदार राजिन्द्र सिंह धनोआ, पॉलीटैक्नीकएसोसिएशन; श्री विपिन शर्मा, कंफैड्रेशन ऑफ पंजाब अनएडिड इंस्टीच्यूशन्स; डॉ सतविन्द्र संधु, बी.एड एसोसिएशन, जीएनडीयू कॉलेजिस आदि उपस्थित थे।

– रीना अरोड़ा

Advertisement
Advertisement
Next Article