क्रिकेट जगत के 5 ऐसे दिग्गज गेंदबाज जिन्होंने एक भी 'नो बॉल' नही डाली
NULL
दुनिया में क्रिकेट को पसंद करने वाले लोग सबसे ज्यादा हैं। भारत में तो हर छोटे से बच्चे के हाथ में बैट होता है और दिल में उनके सिर्फ सचिन की तरह खेलने की बात चल रही होती है। भारतीय क्रिकेट टीम के होसले इतने बढ गये हैं कि उन्हें हर मैदान पर फतेह करने की आदत हो चुकी है।
क्रिकेट के नियमों के अनुसार क्रिकेट के नियमों में बदलाव के बाद अब नो बॉल पर फ्री हिट मिलने लगी है जिस पर बल्लेबाज छक्का तक मार सकता है। इसके अलावा आउट हुए किसी भी बल्लेबाज को जीवनदान भी मिल सकता है। बता दें कि 2016 टी-20 वल्र्ड कप में भारत के बाहर होने की वजह दो नो बॉल ही थी। जब अश्विन और पांड्या का लाइन के बाहर पैर निकला और भारत के हाथ से मैच निकल गया। नो बॉल के मैच के परिणाम पर बहुत असर पड़ता है।
इसलिए शायद गेंदबाजों को प्रैक्टिस सेशन में लाइन से एक कदम से पीछे ही बॉलिंग करने की सलाह बार-बार दी जाती है। तो आइए एक बार क्रिकेट के इतिहास पर नजर डालते हैं जो विश्व के कुछ ऐसे महान गेंदबाज भी हैं जिन्होंने अपने पूरे कैरियर में एक भी नो बॉल नही फेंकी है।
इयान बॉथम:इंग्लैंड की ओर से खेलने वाले पूर्व ऑलराउंडर सर इयान बॉथम ने अपने देश के लिए 102 टेस्ट मैच और 116 वनडे मैचों में खेलते हुए गेंदबाजी की हैं। लेकिन एक भी नो बॉल नही डाली।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ