W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jaipur Fire: जयपुर में LPG टैंकर फटने से 5 लोग जिंदा जले; 35 झुलसे, पूरे क्षेत्र में फैली आग

अजमेर हाईवे पर एलपीजी गैस से भरे टैंकर और ट्रक की टक्कर हो गई।

05:33 AM Dec 20, 2024 IST | Ranjan Kumar

अजमेर हाईवे पर एलपीजी गैस से भरे टैंकर और ट्रक की टक्कर हो गई।

jaipur fire  जयपुर में lpg टैंकर फटने से 5 लोग जिंदा जले  35 झुलसे  पूरे क्षेत्र में फैली आग
Advertisement

जयपुर में आज सुबह अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एलपीजी गैस से भरे टैंकर और ट्रक की टक्कर हो गई। इससे तेज धमाका हुआ। इसमें 5 लोग जिंदा जल गए और 35 लोग झुलस गए। टैंकर से बाहर निकलने के बाद गैस 200 मीटर दूर तक फैली और आग पकड़ ली। इससे पूरा इलाका आग का गोला बन गया।

40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आकर जल गईं। कुछ कार सवारों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। टैंकर के पीछे चल रही स्लीपर बस और हाईवे के किनारे की पाइप फैक्ट्री भी जल गई। धमाके और आग से हाईवे बंद है। गैस फैलने की वजह से रेस्क्यू में भी परेशानी आई।

सीएम और कई मंत्री पहुंचे घटनास्थल

सूचना मिलने पर 30 से अधिक एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं। घायलों को सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और कई मंत्रियों ने घटनास्थल पर जाकर हादसे की जानकारी ली।

ऐसे हुआ हादसा

बताया जाता है कि टैंकर सुबह अजमेर से जयपुर की तरफ जा रहा था। सुबह 5.44 बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वह वापस अजमेर की तरफ यू-टर्न ले रहा था, तभी जयपुर से आ रहा ट्रक टैंकर से भिड़ गया।

टैंकर पर लदी थी 18 टन गैस

घटनास्थल पर पहुंचे भारत पेट्रोलियम के अधिकारियों ने बताया कि टैंकर एलपीजी गैस से भरा था। एक ट्रक टैंकर के नोजल से टकराया, जिससे पांच नोजल टूटे और टैंकर पर लदी 18 टन गैस बाहर निकल गई। इसके बाद पूरे इलाके में गैस फैली और फिर आग लग गई।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ranjan Kumar

View all posts

Advertisement
×