For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अक्टूबर में सितंबर से 5 फीसदी ज्यादा GST कलेक्शन

04:43 PM Nov 01, 2023 IST | Divyanshu Mishra
अक्टूबर में सितंबर से 5 फीसदी ज्यादा gst कलेक्शन

HIGHLIGHTS

  • सितंबर से 5 फीसदी ज्यादा GST कलेक्शन 
  • अक्टूबर में कुल GST राजस्व 5.7 प्रतिशत बढ़कर 1,72,003 करोड़

अक्टूबर में 5.7 प्रतिशत बढ़कर कुल GST राजस्व 1,72,003 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर में 1,62,712 करोड़ रुपये था। अक्टूबर महीने की तुलना पिछले साल अक्टूबर के से करे तो कुल GST राजस्व पिछले साल से 13 प्रतिशत अधिक है।

GST राजस्व 5.7 प्रतिशत बढ़कर 1,72,003 करोड़

अक्टूबर में कुल GST राजस्व 5.7 प्रतिशत बढ़कर 1,72,003 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर में 1,62,712 करोड़ रुपये था।
1,72,003 करोड़ रुपये के GST संग्रह में से 30,062 करोड़ रुपये CGST, 38,171 करोड़ रुपये SGST, 91,315 करोड़ रुपये IGST(माल के आयात पर एकत्र 42,127 करोड़ रुपये सहित) और 12,456 करोड़ रुपये उपकर (1,294 करोड़ रुपये सहित) हैं। आयात पर एकत्र)।

पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक

सरकार ने IGST से CGST में 42,873 करोड़ रुपये और SGST में 36,614 करोड़ रुपये का निपटान किया है।
नियमित निपटान के बाद अक्टूबर, 2023 में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व CGSTके लिए 72,934 करोड़ रुपये और SGST के लिए 74,785 करोड़ रुपये है।अक्टूबर महीने का कुल जीएसटी राजस्व पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। .

Advertisement
Advertisement
Author Image

Divyanshu Mishra

View all posts

Advertisement
×